OnePlus 15 5G हुआ Geekbench पर स्पॉट! लॉन्च से पहले ही सामने आए दमदार फीचर्स और परफॉर्मेंस स्कोर

OnePlus 15 5G लॉन्च से पहले Geekbench और TENAA पर दिखा. Snapdragon 8 Gen 5, 16GB RAM, 7300mAh बैटरी और 165Hz OLED डिस्प्ले के साथ यह फोन कैसे करेगा परफॉर्म, जानिए पूरी डिटेल्स

By Rajeev Kumar | October 24, 2025 7:52 PM

OnePlus अपने नये फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 5G को जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्च से पहले ही यह स्मार्टफोन Geekbench वेबसाइट पर दिखा है, जहां इसके प्रोसेसर, RAM और परफॉर्मेंस स्कोर का खुलासा हुआ है. साथ ही, फोन को चीन की TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट किया गया है, जिससे इसके डिजाइन और बैटरी से जुड़ी जानकारियां मिली हैं. आइए जानते हैं, आखिर OnePlus 15 5G में क्या खास होने वाला है और यह कितनी ताकतवर परफॉर्मेंस देगा.

Geekbench लिस्टिंग से क्या पता चला?

Geekbench डेटाबेस में OnePlus 15 5G तीन अलग-अलग मॉडल नंबरों के साथ दिखा है- CPH2745, CPH2747, और CPH2748. ये तीनों मॉडल अलग-अलग रीजन (देशों) के लिए हो सकते हैं. CPH2747 और CPH2748 वेरिएंट्स में कंपनी ने Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 16GB RAM दी है. वहीं CPH2745 वेरिएंट में 12GB RAM दी गई है. Geekbench टेस्ट में फोन ने सिंगल-कोर पर करीब 3000 पॉइंट्स और मल्टी-कोर पर लगभग 10,000 पॉइंट्स हासिल किये हैं. इसका मतलब है कि OnePlus 15 5G का परफॉर्मेंस काफी पावरफुल रहेगा, और यह गेमिंग या मल्टीटास्किंग में शानदार स्पीड देगा.

TENAA लिस्टिंग से डिजाइन और डिस्प्ले की जानकारी

TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, OnePlus 15 5G का साइज लगभग 161.43 x 76.67 x 8.18mm होगा और इसका वजन करीब 210 ग्राम रहेगा. फोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. सबसे खास बात इसमें नया Ultrasonic In-screen Fingerprint Sensor मिलने की उम्मीद है, जो और तेज और सटीक अनलॉकिंग देगा.

बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स

बैटरी के मामले में OnePlus 15 5Gबड़ा अपग्रेड लेकर आयेगा.रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 7,300mAh की बैटरी होगी जो डुअल-सेल डिजाइन में आएगी (हर सेल 3,575mAh की). इतनी बड़ी बैटरी का मतलब है कि फोन आसानी से पूरे दिन भारी यूज पर भी टिकेगा. चार्जिंग स्पीड के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि OnePlus इसमें 150W फास्ट चार्जिंग दे सकता है.

कैमरा सेक्शन में भी धमाका

OnePlus 15 5G में कंपनी 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है. इसमें एक 3x Periscope Telephoto Lens शामिल हो सकता है, जिससे जूम शॉट्स और भी बेहतर मिलेंगे. सेल्फी के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है. OnePlus अपने कैमरा सॉफ्टवेयर में भी सुधार कर रहा है ताकि लो-लाइट फोटोग्राफी और डिटेल शॉट्स और भी प्रोफेशनल दिखें.

OnePlus 15 5G की कीमत और लॉन्च डेट

OnePlus 15 5G को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने भारत लॉन्च के टीजर भी जारी करने शुरू कर दिये हैं. कीमत की बात करें, तो रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन की भारतीय कीमत ₹65,000 से ₹75,000 के बीच हो सकती है. कंपनी इसके कई स्टोरेज ऑप्शन भी पेश करेगी.

क्या होगा खास OnePlus 15 5G में?

नया Snapdragon 8 EliteGen 5 चिपसेट

165Hz OLED डिस्प्ले

50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप

7,300mAh डुअल-सेल बैटरी

UltraSonic Fingerprint सेंसर

16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज (एक्सपेक्टेड)

परफॉर्मेंस और बैटरी, दोनों में बड़े अपग्रेड

OnePlus 15 5G इस साल का सबसे पावरफुल फ्लैगशिप फोन बन सकता है. इसका Geekbench स्कोर और स्पेसिफिकेशन्स बताते हैं कि यह परफॉर्मेंस और बैटरी, दोनों में बड़े अपग्रेड के साथ आ रहा है. अगर आप OnePlus फैन हैं, तो यह फोन लॉन्च होते ही मार्केट में धूम मचा सकता है.

30 हजार है बजट तो पॉकेट में एकदम फिट बैठेंगे ये 3 स्मार्टफोन्स, एक में तो वेपर कूलिंग चेंबर भी है मौजूद

20 हजार की रेंज में चाहिए बढ़िया स्मार्टफोन, तो Flipkart Diwali Sale खत्म होने से पहले लपक लें ये डील्स