OnePlus 13 की कीमत गिरी ताबड़तोड़, Amazon पर चल रही डील लपकने का आखरी मौका
OnePlus 13: OnePlus 13 की कीमत में एक बार फिर बड़ी कमी की गई है. अमेजन पर यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन अब 5,000 रुपये के सीधे डिस्काउंट पर मिल रहा है. इसके साथ ही कंपनी बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है.
OnePlus 13: अगर आप भी एक कम्प्लीट फ्लैगशिप फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन कन्फ्यूज हैं कि कौन-सा चुनें ताकि बजट भी न बिगड़े, तो यह डील आपके लिए है. पॉपुलर फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 13 फिलहाल अमेजन पर तगड़ी डिस्काउंट देखने को मिल रही है. आपको बताते चलें कि OnePlus 13 को भारत में ₹69,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. इसमें Hasselblad ट्यून कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और आकर्षक रियर डिजाइन दिया गया है, जो इसे एक दमदार पैकेज बनाता है. आइए जानते हैं कि अमेजन पर मिल रही OnePlus 13 की डिस्काउंट ऑफर कैसे काम करती है.
OnePlus 13 पर तगड़ा डिस्काउंट
OnePlus 13 अमेजन पर डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है. इसका दाम 64,999 रुपये रखा गया है जो लॉन्च प्राइस से सीधे 5000 रुपये कम है. वहीं, अगर ग्राहक Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 5% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा कैशबैक के तौर पर. जिससे कीमत घटकर 63,050 रुपये रह जाएगी. इसके अलावा खरीदारों के लिए EMI और No Cost EMI ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, हालांकि यह सुविधा बैंक कार्ड पर डिपेंड करेगी.
इसके साथ ही कंपनी फोन की खरीद पर 33,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। यानी, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो नया फोन और भी सस्ते दाम में मिल सकता है।
OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स
यह फोन 6.82 इंच के LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. स्क्रीन 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देती है. इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. स्टोरेज और रैम की बात करें तो यह डिवाइस 24GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है.
बैटरी लाइफ को लेकर भी कंपनी ने खास ध्यान दिया है. इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलता है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 50MP का टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम के साथ) और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
यह भी पढ़ें: Apple ने गलती से बता दी iPhone 17 Series की लॉन्च डेट, इस दिन आएगा सबसे पतला आईफोन
यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 हुआ Pixel 9 से भी सस्ता, Pre-Booking करने पर मिल रहा ₹15 हजार का डिस्काउंट
