OnePlus 15 के लॉन्च से पहले OnePlus 13 हुआ सस्ता, अभी खरीदें या करें नये मॉडल का इंतजार?

OnePlus 13 की कीमत अमेजन पर कम गई है, लेकिन OnePlus 15 के लॉन्च में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में अगर आप OnePlus लवर हैं और कंपनी का नया मॉडल लेना चाहते हैं, तो फिर खरीदने से पहले जानिए, कि आपको OnePlus 13 कम कीमत पर खरीद लेना चाहिए या फिर OnePlus 15 का इंतजार करना चाहिए.

By Shivani Shah | November 9, 2025 6:39 PM

OnePlus 13 vs OnePlus 15: कुछ ही दिनों में OnePlus का नया फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 15 भारत में लॉन्च होने वाला है. वहीं, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर OnePlus 13 की कीमत में बड़ी गिरावट आई है. भारत में 69,999 रुपये में लॉन्च हुआ यह मॉडल अब अमेज़न पर 63,999 रुपये में लिस्टेड है. इसका मतलब है कि 13 नवंबर को OnePlus 15 के इंडिया लॉन्च से ठीक पहले OnePlus 13 की कीमत में 6,000 रुपये की गिरावट आई है. ऐसे में अगर आप भी OnePlus के फ्लैगशिप मॉडल्स के शौकीन हैं और कंपनी का नया मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो फिर पहले जान लीजिए दोनों मॉडल्स के बीच का फर्क.

OnePlus 13 vs OnePlus 15: डिजाइन

OnePlus 13 एक प्रीमियम इको-लेदर बैक के साथ आता है, जो इसे बाकी के स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है. हालांकि, लॉन्च होने वाले OnePlus 15 में ऐसा कुछ नहीं है. OnePlus 15 में सर्कुलर शेप को छोड़कर एक नया Square शेप का कैमरा मॉड्यूल और लेदर की जगह मैट ग्लास बैक मिलेगा. OnePlus 13 के मुकाबले OnePlus 15 स्लिम डिजाइन के साथ आएगा.

OnePlus 13 vs OnePlus 15: डिस्प्ले

OnePlus 15 में 165Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन वाली BOE-निर्मित LTPO AMOLED स्क्रीन है, जबकि OnePlus 13 में 120Hz रिफ्रेश रेट और शार्प QHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.82-इंच LTPO AMOLED पैनल ऑफर करता है. हालांकि, वनपल्स 15 की हाई 1,800 निट्स HBM ब्राइटनेस आउटडोर विजिबिलिटी को वनपल्स 13 की 1,600 निट्स से बेहतर बना सकती है.

OnePlus 13 vs OnePlus 15: कैमरा

OnePlus 13 में हैसलब्लैड ट्यूनिंग और तीन शक्तिशाली सेंसर शामिल दिए गए हैं, जिसमें एक बड़ा 1/1.4-इंच Sony LYT808 प्राइमरी कैमरा शामिल है. वहीं, OnePlus 15 में ट्रिपल 50MP सेटअप, प्राइमरी, अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप भी है. OnePlus 15 में Sony IMX906 सेंसर छोटा हो गया है, इसका पेरिस्कोप लेंस थोड़ा लंबा 3.5x जूम (3x से ऊपर) ऑफर करता है, लेकिन हैसलब्लैड ब्रांडिंग चली गई है. इसकी जगह, OnePlus अपना नया डिटेलमैक्स इंजन पेश कर रहा है, जो एडवांस कम्प्यूटेशनल इमेजिंग के जरिए क्लियर और रियल इमेज का वादा करता है. इसके अलावा दोनों मॉडल्स में 32MP का फ्रंट कैमरा है, जो 4K 60fps वीडियो और रियर कैमरे 8K 30fps तक शूट कर सकते हैं.

OnePlus 13 vs OnePlus 15: परफॉर्मेंस

OnePlus 13 के मुकाबले OnePlus 15 में ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. OnePlus 13 में जहां Snapdragon 8 Elite और UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है, तो वहीं OnePlus 15 में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा. ऐसे में OnePlus 15 ज्यादा स्मूद मल्टीटास्किंग, फास्ट ऐप लोड और बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर करेगा.

OnePlus 13 vs OnePlus 15: सॉफ्टवेयर

OnePlus 13 एंड्रॉइड 15 पर रन करता है, तो वहीं OnePlus 15 एंड्रॉइड 16 पर रन करेगा. दोनों ही मॉडल्स लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा. साथ ही इसमें फोटो इरेजर टूल और स्मार्ट सिस्टम ऑप्टिमाइज़ेशन जैसी AI सुविधाएं शामिल हैं.

OnePlus 13 vs OnePlus 15: बैटरी

OnePlus 13 में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलती है. वहीं, लेटेस्ट मॉडल OnePlus 15 में 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,300mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलेगी. ऐसे में दोनों ही मॉडल्स अच्छा बैटरी बैकअप देंगे.

क्या आपको वनप्लस 13 खरीदना चाहिए या वनप्लस 15 का इंतजार करना चाहिए?

63,999 रुपये में, OnePlus 13 अभी भी एक बहुत ही दमदार फ्लैगशिप मॉडल है, जिसमें पावरफुल प्रोसेसर, प्रीमियम फील, शानदार डिस्प्ले और अच्छी क्वालिटी वाले कैमरे मिलेंगे. ऐसे में अगर आप नए मॉडल OnePlus 15 का इंतजार नहीं कर सकते, तो आपके लिए OnePlus 13 कोई बुरा सौदा भी नहीं है. हालांकि, जो कुछ दिनों तक इंतजार कर सकते हैं, उनके लिए इंतजार करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि, चीन में वनप्लस 15 की शुरुआती कीमत लगभग 50,000 रुपये है और OnePlus ग्लोबल मार्केट में भी अपने मॉडल्स को चीन के प्राइस में ही लॉन्च करता है. ऐसे में अगर कंपनी उस पैटर्न को फॉलो करती है, तो OnePlus 15 भारत में 70,000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकता है. यानी कि OnePlus 13 की लॉन्च प्राइस से भी सस्ता.

क्या वनपल्स 13 से ज्यादा पावरफुल OnePlus 15 है?

हां, OnePlus 15 में नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर है, जबकि OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite है. नया चिपसेट बेहतर मल्टीटास्किंग, गेमिंग परफॉर्मेंस और AI प्रॉसेसिंग ऑफर करता है.

कैमरा में किसका परफॉर्मेंस बेहतर है?

OnePlus 13 में Hasselblad ट्यूनिंग और Sony LYT808 प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. वहीं OnePlus 15 में ट्रिपल 50MP कैमरे (प्राइमरी, अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप) मिलते हैं, लेकिन Hasselblad ट्यूनिंग हटाई गई है. इसकी जगह नया डिटेलमैक्स इंजन दिया गया है, जो कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी बेहतर करता है.

OnePlus 13 और OnePlus 15 में सबसे बड़ा डिजाइन अंतर क्या है?

OnePlus 13 एक प्रीमियम इको-लेदर फिनिश और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है, जबकि OnePlus 15 में नया Square-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल और मैट ग्लास बैक दिया गया है. साथ ही OnePlus 15 का डिजाइन अधिक स्लिम और एडवांस्ड है.

यह भी पढ़ें: iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro 5G: प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी में कौन है जबरदस्त?

यह भी पढ़ें: 7000mAh तक की बड़ी बैटरी वाले 20 हजार रुपये से सस्ते स्मार्टफोन्स की लिस्ट यहां देखें