Nvidia बनी दुनिया की पहली $5 ट्रिलियन वैल्यू वाली कंपनी, शेयरों में जबरदस्त उछाल

Nvidia 5 Trillion Dollar Company: एनवीडिया का मार्केट वैल्यू 5 ट्रिलियन डॉलर के पार, अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज Nasdaq की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी. कंपनी को $500 बिलियन के AI ऑर्डर मिले, शेयरों में आया 84% का उछाल

By Rajeev Kumar | October 29, 2025 5:14 PM

Nvidia 5 Trillion Dollar Company: टेक जगत में इतिहास रचते हुए अमेरिकी कंपनी Nvidia ने Nasdaq पर नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी का मार्केट वैल्यू $5 ट्रिलियन (करीब ₹417 लाख करोड़) पार कर गया है. एनवीडिया कॉर्पोरेशन एक प्रमुख तकनीकी कंपनी है, जो हाई-क्वाॅलिटी ग्राफिक्स चिप्स और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से जुड़ी तकनीकों का निर्माण करती है.

क्या है एनवीडिया? What Is NVIDIA?

एनवीडिया (NVIDIA Corporation), टेक सेक्टर की एक लीडिंग कंपनी है जो ग्राफिक्स प्रॉसेसिंग यूनिट्स (GPUs) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉल्यूशंस डेवेलप करती है. एनवीडिया की स्थापना 1993 में जेनसन हुआंग, क्रिस मलाचोवस्की और कर्टिसप्रीम ने की थी. इसका मुख्यालय सांता क्लारा, कैलिफोर्निया में स्थित है. यह कंपनी मुख्य रूप से गेमिंग, प्रोफेशनल विज़ुअलाइजेशन, डेटा सेंटर्स, और ऑटोमोटिव मार्केट्स के लिए उच्च प्रदर्शन वाले GPU बनाती है.एनवीडिया ने AI और accelerated computing के क्षेत्र में क्रांति ला दी है. इसके प्रॉडक्ट्स जैसे NVIDIA RTX और DLSS ग्राफिक्स को ज्यादा रियलिस्टिक बनाते हैं, जबकि Omniverse जैसे प्लैटफॉर्म इंडस्ट्री को डिजिटल रूप से बदलने में मदद करते हैं.

Nvidia के शेयरों में तेज उछाल

Nvidia के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त रैली देखने को मिल रही है. सिर्फ छह महीनों में कंपनी के शेयरों ने करीब 84% का रिटर्न दिया है. वहीं एक साल में इसकी कीमत में 44% की बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को Nvidia का शेयर 5% उछलकर $201.03 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, जिससे कंपनी का मार्केट कैप $5 ट्रिलियन तक पहुंच गया.

क्यों बढ़ रहे हैं Nvidia के शेयर?

Nvidia ने हाल ही में $500 बिलियन के ऑर्डर मिलने की घोषणा की है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रॉसेसर शामिल हैं. कंपनी अब अमेरिकी ऊर्जा विभाग (U.S.Department of Energy) के लिए 7 नयी सुपरकंप्यूटर भी बना रही है. इनमें से सबसे ताकतवर सिस्टम में 100,000 Nvidia Blackwell AI चिप्स लगाये जाएंगे, जो देश की न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी प्रोग्राम को सपोर्ट करेंगे.

नयी डील्स और इन्वेस्टमेंट

Nvidia ने Nokia में $1 बिलियन का निवेश करने का भी ऐलान किया है. दोनों कंपनियां मिलकर AI-आधारित 6G टेक्नोलॉजी पर काम करेंगी. इस साझेदारी का मकसद AI नेटवर्किंग को और बेहतर बनाना है. CEO Jensen Huang ने अमेरिकी राष्ट्रपति की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि Nvidia अब अमेरिका के टेक फ्यूचर को आगे ले जाने की दिशा में काम कर रही है.

Nvidia की ट्रिलियन-डॉलर यात्रा

Nvidia ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है

जून 2023: कंपनी ने $1 ट्रिलियन मार्केट कैप पार किया

इसके बाद 180 ट्रेडिंग दिनों में $2 ट्रिलियन,

फिर सिर्फ 66 दिनों में $3 ट्रिलियन,

और जुलाई 2025 में $4 ट्रिलियन का आंकड़ा छू लिया.

अब कंपनी $5 ट्रिलियन के पार पहुंच चुकी है.

सबसे कीमती Nasdaq कंपनी बनी Nvidia

Nvidia अब Nasdaq की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है. इसके बाद Microsoft ($4 ट्रिलियन) और Apple ($3.99 ट्रिलियन) का नंबर आता है. टेक की दुनिया में Nvidia का ये मुकाम इतिहास में दर्ज हो गया है.

Nvidia की चिप को चीन में झटका: 95% मार्केट शेयर से 0% पर कैसे पहुंची कंपनी?

Nvidia भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर देश में लायेगी AI क्रांति, सीईओ जेन्सेन हुआंग ने कही यह बात

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.