MWC 2024 : AI से लेकर 6G तक, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में दिखेगी इन खास प्रोडक्ट्स की झलक

MWC 2024 - इस इवेंट में टेक्नोलॉजी से जुड़े कई बड़े ऐलान किये जाने की उम्मीद है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लेकर 6जी टेक्नोलॉजी तक बहुत कुछ देखने को मिलेगा

By Rajeev Kumar | February 27, 2024 11:43 AM

Mobile World Congress MWC 2024 : दुनिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी शो में से एक मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के 2024 एडिशन की शुरुआत आज से हो चुकी है. यह इवेंट स्पेन के खूबसूरत शहर बार्सिलोना में आयोजित किया जा रहा है. इस इवेंट में टेक्नोलॉजी से जुड़े कई बड़े ऐलान किये जाने की उम्मीद है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लेकर 6जी टेक्नोलॉजी तक के लिए बहुत कुछ देखने को मिलेगा. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में दुनियाभर के टेक दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस को लेकर अब तक जो रिपोर्ट्स सामने आयी हैं, उनके मुताबिक इस बार के टेक इवेंट में एआई, 6जी टेक्नोलॉजी के साथ ही साथ ट्रांसपेरेन्ट लैपटॉप, वनप्लस वॉच 2, फोल्डेबल फोन जैसे डिवाइसेज पेश किये जा सकते हैं. MWC 2024 में इस बार किन प्रोडक्ट्स पर नजर रहेगी, आइए जानते हैं- HONOR मैजिक 6 सीरीज का टीजर जारी, MWC इवेंट में एंट्री, देखें इस फोन की पहली झलक

Xiaomi ने कई प्रोडक्ट के साथ एक नयी स्मार्टवॉच के लॉन्च का टीजर भी जारी किया है. कंपनी ने हालांकि अभी तक नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन लीक्स से पता चला है कि स्नैपड्रैगन W5 प्लस जेन 1 SoC और WearOS के साथ Xiaomi Watch 2 को इवेंट में पेश किया जा सकता है.

Honor का नया फोन भी इस एन्युअल टेक इवेंट में लॉन्च किया जाना है. माना जा रहा है कि इस बार ऑनर अपना नया फोन मैजिक 6 प्रो पेश करेगा. यह कंपनी का सबसे पतला फोल्डेबल डिवाइस हो सकता है. इसके साथ ही, कंपनी Magic V2 RSR को भी पेश करेगी, जो पोर्शे डिजाइन के साथ आ सकता है. क्या है MWC इवेंट? जिसमें टेक कंपनियां लेती हैं हिस्सा, जानें यहां

Transparent Laptop & Rollable Phone : मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस बार लेनोवो ट्रांसपेरेन्ट लैपटॉप कॉन्सेप्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इवान ब्लास ने हाल ही में ट्रांसपेरेन्ट डिवाइस की पेशकश की है और इसकी इमेज शेयर की है. इस लैपटॉप में OLED से बने कवर डिस्प्ले और ट्रांसपेरेन्ट डेक मिल सकता है. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि MWC2024 में इस बार इवेंट में रोलेबल फोन भी लॉन्च किया जाएगा.

OnePlus और Nothing की तरफ से भी MWC 2024 में कुछ खास प्रोडक्ट्स लॉन्च होने की उम्मीद है. पिछले साल के इवेंट में वनप्लस की लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी पेश की गई थी, ऐसे में देखना है कि कंपनी इस साल कौन-सा प्रोडक्ट इस इवेंट में लॉन्च करती है. वहीं, Nothing का नया फोन नथिंग फोन 2a इस इवेंट के बाद लॉन्च होने जा रहा है. लेकिन ऐसी चर्चा है कि नयी टेक कंपनी 27 फरवरी को इवेंट में कुछ खास ऐलान करेगी.

Xiaomi Car कार भी MWC 2024 में लॉन्च की जा सकती है. Xiaomi ने X पर एक टीजर रिलीज किया है. इससे पता चलता है कि इवेंट में एक कार शोकेस की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि यह नयी SU7 इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसकाे चीनी कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपने डोमेस्टिक मार्केट में पेश किया था.

Next Article

Exit mobile version