चार्ज हो रहा था फोन और गेम खेल रहे थे बच्चे, शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 4 बच्चों की मौत; कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलती

Mobile Phone Charger Catch Fire: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मोबाइल फोन चार्जर में शॉर्ट सर्किट से बड़ी दुर्घटना हो गई. जानिए क्या गलती करते हैं लोग, जो बन जाती है दुर्घटना की वजह-

By Rajeev Kumar | March 27, 2024 12:30 PM

Mobile Phone Charger Catch Fire: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई. दरअसल, मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें झुलसकर चार बच्चों की मौत हो गई और उनके माता-पिता की हालत गंभीर बतायी जा रही है. खबरों की मानें, तो मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह मोबाइल फोन को चार्ज करने के दौरान उसे यूज करना बताया जा रहा है.

कैसे – क्या हुआ ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुजफ्फरनगर निवासी जानी मजदूरी का काम करते हैं. वह अपने परिवार के साथ मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में किराये के मकान में रहते हैं. घटना तब की है, जब जानी पत्नी बबीता के साथ होली की तैयारी कर रहे थे. वे दोनों दूसरे कमरे में पकवान बना रहे थे, जबकि उनके चार बच्चे निहारिका, सारिका, कल्लू और गोलू दूसरे कमरे में बिस्तर पर बैठकर मोबाइल फोन पर गेम खेल रहे थे. मोबाइल फोन उस समय चार्जिंग पर लगा हुआ था. तब अचानक मोबाइल में धमाका हुआ.

देखते ही देखते, फोम के गद्दे ने जल्द ही आग पकड़ लिया जिससे सभी बच्चे आग की चपेट में आ गए. आग थोड़ी ही देर में कमरे में फैल गई. बच्चों की चीख-पुकार सुन जानी और बबीता ने वहां पहुंचकर बच्चों को बचाने का प्रयास किया. इसमें वे भी बुरी तरह से झुलस गए. तब तक पड़ोसी भी वहां पहुंच गए थे और उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड काे इसकी सूचना दी, जिनके मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.

WhatsApp Tips: इन बातों का नहीं रखेंगे ख्याल, तो हैक हो जाएगा व्हॉट्सऐप अकाउंट

स्मार्टफोन और चार्जर को लेकर लापरवाही पड़ेगी भारी

फोन में आग पकड़ लेने की कई घटनाएं सामने आती हैं. इसमें ज्यादातर समय यूजर्स की लापरवाही ही वजह ही होती है. इसमें फोन को चार्ज पर लगाकर उसका इस्तेमाल करना, लोकल या गलत चार्जर का इस्तेमाल करना तो वजह है ही, इसके अलावा यूजर को स्मार्टफोन के टेम्प्रेचर और उसकी बैटरी पर भी ध्यान देना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version