Black Friday Sale धमाका, MacBook Air M4 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, फटाफट चेक करें ऑफर्स

Croma Black Friday Sale में Apple के M4 MacBook Air की कीमत काफी कमी हो गई है. ऐसे में अगर आप भी M4 MacBook Air खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास सस्ते में इसे खरीदने का बढ़िया मौका है.

By Shivani Shah | November 27, 2025 1:14 PM

Croma Black Friday Sale: ई-कॉमर्स शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर जब भी कोई सेल शुरू होती है, तो ज्यादातर ग्राहकों की नजर सबसे पहले Apple के प्रॉडक्ट्स पर जाती है. ऐसे में Black Friday Sale भी Apple के प्रॉडक्ट्स पर भारी भरकम छूट लेकर आया है. इस सेल में सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि MacBook पर भी अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में अगर आपको भी MacBook खरीदना है, तो फिर आपके पास अच्छा मौका है. क्योंकि, Croma के साइट पर आप M4 MacBook Air को सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स में ऑफर्स के बारे में.

मिल रहा बैंक डिस्काउंट

Croma Black Friday Sale में M4 MacBook Air के सभी वेरिएंट्स पर इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में अगर आप SBI और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा, जिससे MacBook Air M4 का 13.6 inch वाले 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये से कम होकर 89,900 रुपये हो जाएगी. वहीं, अगर आप EMI पर इस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं, तो आप को 6 महीने का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और 9 महीने का लो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन मिलेगा. साथ ही ICICI, IDFC और SBI Bank क्रेडिट कार्ड पर 10 हजार रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा.

Croma black friday sale में macbook air m4 बैंक डिस्काउंट डिटेल्स

इन ऑफर्स का भी उठा सकते हैं फायदा

Croma Black Friday Sale में क्रोमा स्टूडेंट्स को खास Student–Teacher Offer दे रहा है. ऐसे में अगर आप स्टूडेंट हैं, तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपके पास कॉलेज की ID होनी जरूरी है. इसके अलावा क्रोमा एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. यानी कि आप अपने पुराने लैपटॉप या मैकबुक को एक्सचेंज कर MacBook Air M4 को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.

MacBook Air M4 का कैसा है डिजाइन?

MacBook Air M4 एक बेहद स्लीक और प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है. इसकी ऑल-एल्युमिनियम बॉडी प्रीमियम लुक देती है और यह लाइट वेट है. इस प्रोडक्ट में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए 2 Thunderbolt 4 पोर्ट और एक MagSafe चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. इसके अलावा 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है. वहीं, MagSafe पोर्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर चार्जिंग के दौरान केबल गलती से खिंच जाए, तो यह खुद ही अलग हो जाता है और लैपटॉप को गिरने से बचाता है.

MacBook Air M4 में कैसा दिया गया है डिस्प्ले?

MacBook Air M4 में 13.6-इंच का Liquid Retina डिस्प्ले मिलता है. भले ही यह एक LCD पैनल है और OLED नहीं, लेकिन अपनी कैटेगरी में यह अब भी बेहतरीन डिस्प्ले में से एक है. यह पैनल P3 वाइड कलर गैमट को सपोर्ट करता है, जिससे फोटो एडिटिंग, कलर-सेंसिटिव काम और मल्टीमीडिया इस्तेमाल के लिए यह एक शानदार ऑप्शन है.

MacBook Air M4 में कैसा मिलेगा परफॉर्मेंस?

MacBook Air का M4 चिपसेट इतना पावरफुल है कि डेली रूटीन के काम से लेकर क्रिएटिव वर्कलोड या मल्टीटास्किंग जैसी हर स्थिति में यह बेहद स्मूद और फास्ट एक्सपीरियंस यूजर्स को देता है. यह Apple M4 प्रोसेसर पर काम करता है जो 10 कोर CPU, 8 कोर GPU और 16 कोर न्यूरल इंजन पैक करता है. हालांकि, ज्यादातर Macs की तरह, यह मॉडल भी गेमिंग के लिए अच्छा ऑप्शन नहीं है. वहीं, इसके अलावा MacBook Air में कोई फैन नहीं दिया गया है, इसलिए डिवाइस भारी मल्टीटास्किंग के दौरान भी बिल्कुल साइलेंट रहता है.

Disclaimer: प्रोडक्ट खरीदने से पहले क्रोमा साइट पर डिस्काउंट और ऑफर्स की जानकारी अच्छे से चेक कर लें. क्योंकि, कीमत और ऑफर्स में बदलाव कभी भी हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी प्रभात खबर नहीं लेता.

यह भी पढ़ें: Black Friday सेल में OnePlus 15 से लेकर Galaxy S24 Ultra पर भारी डिस्काउंट, मौका हाथ से न जाने दें

यह भी पढ़ें: 40 हजार से कम में iPhone 16, Amazon-Flipkart-Croma पर तगड़े एक्सचेंज ऑफर

यह भी पढ़ें: Flipkart Black Friday Sale: Motorola के दो धाकड़ फोन के दाम लुढ़के, मिलते हैं 50MP कैमरा और सॉलिड प्रोसेसर