Lok Sabha Chunav 2024: सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर

Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव आयोग ने आज शनिवार 16 मार्च को दोपहर तीन बजे लोकसभा 2024 चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया को लेकर बड़ी बात कही हैं.

By Vikash Kumar Upadhyay | March 16, 2024 5:33 PM

Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ी बात कही हैं. दरअसल चुनाव आयोग ने आज शनिवार 16 मार्च को दोपहर तीन बजे लोकसभा 2024 चुनाव की तारीखों का ऐलान किया हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने को कही हैं. चुनाव आयोग का कहना हैं कि शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चुनाव को लेकर कोई भी गलत और फेक न्यूज न फैलाएं.

चुनाव के दौरान फर्जी खबरों की समस्या पर सीईसी राजीव कुमार ने कही ये बात

चुनाव के दौरान फर्जी खबरों की समस्या पर टिप्पणी करते हुए सीईसी राजीव कुमार ने कहा, “आज के डिजिटल युग में गलत सूचना से निपटना जटिल है. हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ उपाय किए हैं कि गलत सूचना को शुरुआत में ही रोका जाए. हम फर्जी खबरों का खंडन करने के लिए एक्टिव हैं. फर्जी खबरों के प्रवर्तकों से मौजूदा कानूनों के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा.” सीईसी राजीव कुमार ने कहा, “याद रखें, “प्रचार करने से पहले सत्यापित करें” यह फर्जी खबरों से निपटने का मंत्र है. सटीक जानकारी सुनिश्चित करने के लिए आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें. सतर्क रहें और चुनावी प्रक्रिया की अखंडता बनाए रखने में हमारी मदद करें.”

अपने कैंडिडेट को ऐसे जान सकेंगे वोटर्स

वोटर अपने मोबाइल नंबर से जानकारी हासिल कर सकता है. Know your candidate से अपने प्रत्याशी के बारे में भी वोटर्स देख सकते हैं. जिसका क्रिमिनल रिकॉर्ड है, उसे 3 बार न्यूज पेपर, टीवी में भी देना पड़ेगा. पॉलिटिकल पार्टी को बताना होगा कि उन्हें दूसरा कैंडिडेट क्यों नहीं मिला.

CVIGIL App: ऐप से करें चुनाव में धांधली की शिकायत, 100 मिनट में होगी कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version