इस दिवाली सिर्फ दीयों से नहीं, AI के रंगों से सजाइए, ट्राई करें ये ट्रेंडिंग रंगोली आइडियाज, जो बढ़ा देंगे घर की रौनक

AI Diwali Rangoli Designs: अगर आप भी दिवाली पर घर को सजाने के लिए अच्छी रंगोली डिजाइन खोज रही हैं, तो हम लेकर आए हैं आपके लिए खास AI से बने रंगोली डिजाइन. ये एआई रंगोली डिजाइन आपके घर की सुंदरता को और भी बढ़ा देंगे.

By Shivani Shah | October 16, 2025 12:59 PM

AI Diwali Rangoli Designs: दिवाली का त्योहार अब नजदीक है. हर कोई अपने घर को सजाने और संवारने में लगा हुआ है. कोई रंग-बिरंगी लाइट्स से तो कोई आर्टिफिशियल रंगोली स्टिकर्स से घर को सजा रहा है. लेकिन जो बात दीयों की रोशनी और रंग-फूल के रंगोली में होती है, वो आर्टिफिशियल चीजों में नहीं. ऐसे में अगर आप भी अपने घर को फूलों और रंगों से बनी रंगोली से सजाना चाहती हैं, तो फिर वही घिसी-पिटी रंगोली डिजाइन्स को छोड़िए. क्योंकि, हम आपके लिए खास लेकर आए हैं AI से बने लेटेस्ट और यूनिक रंगोली डिजाइन्स. जिससे दिवाली के समय आपका घर दीयों की जगमगाहट के साथ और भी चमक उठेगा. देखिए AI से बने कुछ रंगोली डिजाइन के सैंपल्स.

एआई माता लक्ष्मी के पैर छाप वाली रंगोली डिजाइन | AI Laxmi Feet Rangoli Design

दिवाली पर माता लक्ष्मी के पैरों की डिजाइन खास कर पूजा रूम के लिए बनाई जाती है. ऐसे में आप अपने पूजा रूम में माता लक्ष्मी के पैरों के निशान बना सकती हैं.

एआई माता लक्ष्मी के पैर छाप वाली रंगोली डिजाइन

मोर वाली एआई रंगोली डिजाइन | AI Peacock Rangoli Design

मोर वाली रंगोली ट्रेडीशनल और शुभ मानी जाती है. दिवाली पर खास मोर वाली रंगोली बनाई जाती है. ऐसे में आप भी इस तरह के मोर वाली रंगोली डिजाइन अपने घर के हॉल में बना सकते हैं.

मोर वाली एआई रंगोली डिजाइन

फूलों वाली एआई रंगोली डिजाइन | AI Flowers Rangoli Design

रंगों के साथ-साथ फूल वाली रंगोली भी घर को अच्छा लुक देती है. ऐसे में आप भी फूल और रंग की एक सुंदर सी कमल फूल वाली रंगोली बना सकती हैं. कमल फूल लक्ष्मी माता का प्रिय फूल है. ऐसे में ये फूल ट्रेडीशन के साथ-साथ दिवाली वाइब्स को भी मैच करेगा.

फूलों वाली एआई रंगोली डिजाइन

एआई मंडाला रंगोली डिजाइन | AI Mandala Rangoli Design

रंगोली डिजाइन में मंडाला डिजाइन ज्यादा ट्रेंड में रहता है. इसमें दीये, हाथी, फूल-पत्ती, स्वास्तिक और भी कई डिजाइन्स को मिला कर रंगोली बना सकती हैं. अगर आपके आंगन में ज्यादा बड़ा स्पेस है, तो आप वहां ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. इसके चारों ओर दीयों से सजाने के बाद आपके आंगन का लुक अच्छा आएगा.

एआई मंडाला रंगोली डिजाइन

दीया शेप वाली एआई रंगोली डिजाइन | AI Diya rangoli Design

आप अपने घर के बीचों-बीच या फिर घर के बाहर बड़ी सी दीया वाली रंगोली डिजाइन बना सकती हैं. ये डिजाइन युनीक होने के साथ-साथ आपके दिवाली को और खास भी बना देगी. साथ ही इसके साथ आपके दिवाली पिक्चर्स भी परफेक्ट आएंगे.

दीया शेप वाली एआई रंगोली डिजाइन

एआई भगवान गणेश रंगोली डिजाइन | AI Ganesh Rangoli Design

अगर आपको अपने पूजा रूम में कोई रंगोली बनानी है, तो फिर आप भगवान गणेश की रंगोली डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. ये आपके पूजा रूम को और भी अच्छा लुक दे देगा और साथ ही इसे दीये से सजाने के बाद आपके लिए ये रंगोली फोटोशूट स्पॉट बन जाएगी.

एआई भगवान गणेश रंगोली डिजाइन

कौन कौन से AI प्लेटफॉर्म्स रंगोली डिजाइन बना कर देते हैं?

आप रंगोली डिजाइन के लिए इन AI प्लेटफॉर्म्स को ट्राई कर सकती हैं:
ChatGPT
Google Gemini
Grok
DALL·E
Midjourney
Bing Image Creator

कैसे बनवाएं AI से रंगोली डिजाइन?

AI से रंगोली डिजाइन बनवाने के लिए आपको पहले एक प्लेटफॉर्म को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको जिस तरह की डिजाइन चाहिए उसके हिसाब से Prompt देना होगा. जैसा कि मान लीजिए आप ChatGPT से मोर वाली रंगोली डिजाइन बनवाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको ChatGPT पर उससे जुड़ा प्रॉम्प्ट देना होगा.

किस तरह का देना होगा Prompt?

आपको अपनी पसंदीदा डिजाइन के हिसाब से प्रॉम्प्ट AI को देना होगा. यहां कुछ प्रॉम्प्ट के सैंपल दिए गए हैं, जिसकी मदद से आप अपनी पसंदीदा डिजाइन एआई से बनवा सकती हैं. जैसे कि: “A vibrant peacock-themed rangoli with detailed feather patterns and diyas.” आप चाहे तो हिन्दी में भी प्रॉम्प्ट दे सकती हैं.

अब फोटोशूट भूल जाइए, Gemini Nano Banana से बनाइए परफेक्ट दिवाली लुक इमेज, बस देना होगा ये प्रॉम्प्ट

पुरानी यादों को दीजिए नया ट्विस्ट, Gemini Nano Banana फीचर से बनाइए इंस्टेंट पोलेरॉइड PIC

WhatsApp पर भी बनेंगे Gemini Nano Banana वाले ट्रेंडिंग फोटोज, तरीका बड़ा आसान

Google Gemini से AI फोटो बनवाने से पहले जान लें इस युवती का चौंकाने वाला एक्सपीरिएंस, देखें Viral Video