Instagram और YouTube पर वीडियो डालने से पहले जान लें यह बातें, वरना अकाउंट हो सकता है ब्लॉक

Instagram और YouTube पर वीडियो पोस्ट करते समय हमेशा कुछ बातें ध्यान में रखना चाहिए ताकि आपका कंटेंट डिलीट या अकाउंट सस्पेंड न हो. आइए जानते है वे कौन सी बातें हैं जिनका पालन करना बहुत जरूरी है.

By Ankit Anand | April 27, 2025 4:33 PM
an image

आज के डिजिटल युग में शॉर्ट वीडियो का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर युवा वर्ग काफी एक्टिव नजर आ रहा है. कई क्रिएटर्स इन माध्यमों के जरिए न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं.

हालांकि कंटेंट पोस्ट करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. सोशल मीडिया पर बिना सोच-समझ के डाला गया कंटेंट न केवल अकाउंट को नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि प्लेटफॉर्म की गाइडलाइन्स के उल्लंघन के चलते अकाउंट को सस्पेंड या डिलीट भी किया जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसी कौन सी महत्वपूर्ण बातें है जिन्हें जानना बहुत जरूरी हो जाता है अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं और आए दिन इंटाग्राम और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते है.   

कॉपीराइट कंटेंट न इस्तेमाल करें 

सबसे पहले ध्यान रखें कि आपके वीडियो में किसी भी प्रकार का कॉपीराइट कंटेंट न हो. बिना अनुमति के किसी गाने, फिल्म क्लिप या दूसरे के वीडियो अंश का उपयोग करना आपके वीडियो को हटवाने या आपके अकाउंट पर स्ट्राइक लगने का कारण बन सकता है.

भड़काऊ कंटेंट से बचें

इंस्टाग्राम और यूट्यूब की गाइडलाइंस के अनुसार, किसी भी ऐसे वीडियो को साझा करने से बचना चाहिए जो धर्म, जाति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए. प्लेटफॉर्म्स पर भड़काऊ भाषा, गाली-गलौज और हिंसा से जुड़े कंटेंट पर सख्त कार्रवाई की जाती है. 

यह भी पढ़े: WhatsApp पर अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज से हैं परेशान? तुरंत इस फीचर को कर लें ऑन

फेक न्यूज़ न डालें 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शॉर्ट वीडियो के माध्यम से गलत या भ्रामक जानकारी साझा करना अब भारी पड़ सकता है. खास तौर पर हेल्थ टिप्स, समाचार या संवेदनशील विषयों से जुड़े कंटेंट को पोस्ट करने से पहले उसकी पुष्टि कर लें.  

हिंसक या विचलित करने वाले दृश्य से बचें 

Instagram और YouTube जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हिंसक और आपत्तिजनक कंटेंट के खिलाफ सख्त नीतियों का पालन करते हैं. प्लेटफॉर्म्स पर हिंसक या विचलित करने वाले दृश्य केवल जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से और स्पष्ट चेतावनी के साथ साझा किए जा सकते हैं. 

न्यूडिटी और एडल्ट कंटेंट न दिखाएं

इंस्टाग्राम ने न्यूडिटी और एडल्ट कंटेंट को लेकर सख्त नीतियां लागू कर रखी हैं. प्लेटफॉर्म पर यौन सामग्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. ऐसे में कंटेंट क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम की गाइडलाइंस का बेहद सावधानी से पालन करना पड़ता है, ताकि किसी भी प्रकार की पेनल्टी, अकाउंट पर प्रतिबंध या स्थायी बैन से बचा जा सके.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version