Bhojpuri Song Snake Viral Video: सांप को भाया खेसारी लाल का भोजपुरी गाना, मोबाइल पर देखकर दिया गजब रिएक्शन
Bhojpuri Song Snake Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सांप की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सांप भोजपुरी गाने को मोबाइल पर देखता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो को अब तक करीब 2 लाख लोग देख चुके हैं. यहां देखिये वीडियो.
Bhojpuri Song Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक गजब की चीजें वायरल होती रहती है. खासकर जानवरों के वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. इन दिनों सांप का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में सांप खेसारी लाल यादव के एक भोजपुरी गाने को देखता हुआ नजर आ रहा है. कुछ देर तक वीडियो देखने के बाद सांप ने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसे देख आप भी लोटपोट हो जायेंगे.
सांप का वायरल वीडियो
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोबाइल पर खेसारी लाल यादव का एक भोजपुरी गाना बज रहा है. एक सांप गौर से मोबाइल पर चल रहा वीडियो देखने लगता है. इस बीच सांप कई बार अपनी जीभ भी बाहर निकालता है. कुछ देर तक ध्यान से वीडियो देखने के बाद सांप मोबाइल के स्क्रीन को अपने जीभ से टच करता है और स्क्रीन बैक कर देता है, जिससे मोबाइल पर वीडियो बंद हो जाता है.
लगता है नाग बाबा को ये भोजपुरी गाना पसंद नहीं आया, तभी इसने बंद कर दिया🤣
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) August 25, 2025
बस यही देखना रह गया था,, pic.twitter.com/yfwiEm5IB3
फनी कमेंट्स कर रहे यूजर्स
इस वीडियो पर यूजर्स ने भी काफी मजेदार कमेंट्स किये हैं. एक ने लिखा “उसको नागिन सिरियल देखना है”. दूसरे ने लिखा ” गाना पसंद तो आया, मगर ज्यादा देखा नहीं गया”. लोग इस फनी वीडियो के खूब मजे ले रहे हैं.
