Jio ने लॉन्च की VoNR सर्विस, अब कॉलिंग के साथ मिलेगी फुल 5G इंटरनेट स्पीड, जानें फोन में एक्टिवेट करने का तरीका

Jio VoNR Service Launch: रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए VoNR Service लॉन्च कर दी है. जिससे अब यूजर्स को कॉलिंग के दौरान होने वाली परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. साथ ही कॉल पर रहते हुए भी यूजर्स हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां जानिए इसे फोन में ऑन करने का तरीका. Jio VoNR Service Launch: रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए VoNR Service लॉन्च कर दी है. जिससे अब यूजर्स को कॉलिंग के दौरान होने वाली परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. साथ ही कॉल पर रहते हुए भी यूजर्स हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां जानिए इसे फोन में ऑन करने का तरीका.

By Shivani Shah | September 9, 2025 12:27 PM

Jio VoNR Service Launch: देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने देशभर में अपनी नई VoNR (Voice over New Radio) सर्विस लॉन्च कर दी है. जिसे VoLTE का अपग्रेडेड वर्जन भी कहा जा सकता है. यह सर्विस पूरी तरह से Jio की 5G नेटवर्क पर चलती है और इसे अगली पीढ़ी की कॉलिंग टेक्नोलॉजी माना जा रहा है. इससे न सिर्फ यूजर्स को हाई क्वालिटी की कॉलिंग सुविधा मिलेगी बल्कि कनेक्टिविटी भी पहले से ज्यादा तेज और भरोसेमंद मिलेगी. आपको बता दें कि यह रोलआउट रिलायंस द्वारा अक्टूबर 2022 में Ericsson और Nokia काएसी कंपनियों के साथ साझेदारी कर देश भर में एक स्टैंडअलोन 5G (SA) नेटवर्क लॉन्च करने के बाद आया है. तो फिर चलिए जानते हैं क्या है VoNR सर्विस और क्या हैं इसके फायदे?

क्या है VoNR सर्विस? | What is VoNR Service

Jio का VoNR यानी कि Voice over New Radio, VoLTE का अपग्रेडेड वर्जन है. VoNR पूरी तरह से एक 5G नेटवर्क पर बेस्ड वॉयस कॉलिंग टेक्नोलॉजी है. VoNR ट्रेडीशनल फॉलबैक मैकेनिज्म (जैसे VoLTE) को पूरी तरह से 5G-नेटिव वॉयस कॉल से बदल देता है. इसका मतलब है कि अब यूजर्स को कम कॉल सेटअप समय, कम कॉल ड्रॉप्स और कम पैकेट लॉस का एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके अलावा, बेहतर कॉल रूटिंग और नेटवर्क एफिशिएंसी बेहतर होने के साथ-साथ कॉल के दौरान आपकी बैटरी की भी बचत होगी. इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि अब आपको कॉल पर बात करने के दौरान 4G नेटवर्क का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. VoNR सर्विस से आपको कॉल पर बात करते हुए क्रिस्टल क्लियर आवाज आएगी. साथ ही आप कॉल पर रहते हुए भी हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

VoLTE से कैसे अलग है VoNR?

नेटवर्क: VoNR और VoLTE में सबसे बड़ा अंतर यही है कि VoLTE 4G नेटवर्क तो वहीं VoNR पूरी तरह से 5G नेटवर्क पर चलता है. 4G नेटवर्क के कारण VoLTE में कॉल कनेक्ट होने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है जबकि VoNR में तुरंत कॉल कनेक्ट होती है.

कॉल क्वालिटी: VoLTE में कॉल क्वालिटी अच्छी है लेकिन कभी-कभी लैग होती है और अचानक कॉल कटने की समस्या भी आने लगती है. वहीं, VoNR में हाई क्वालिटी कॉल और कॉल के अचानक कटने की समस्या भी नहीं होती है.

कनेक्टिविटी टाइम: VoLTE में कॉल कनेक्ट होने में 2 सए 3 सेकंड लग जाते हैं जबकि VoNR सर्विस में कॉल तुरंत कनेक्ट हो जाता है.

डेटा यूज:  VoLTE में कॉल के दौरान इंटरनेट स्पीड भी स्लो हो जाती है. वहीं, VoNR में यूजर्स कॉल पर रहते हुए भी हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आसान भाषा में कहा जाए तो, VoNR एक नई टेक्नोलॉजी है, जो पूरी तरह से 5G नेटवर्क पर काम करती है. इस सर्विस को ऑन करने के बाद आपको अपने फोन पर VoLTE की जगह VoNR लिखा दिखाई देगा. हालांकि, इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन और फोन में जियो का सिम होना चाहिए. साथ ही सिम में कोई भी एक प्लान एक्टिव रहना चाहिए.

ऐसे करें VoNR सर्विस ऑन

VoNR सर्विस ऑन करने के लिए करें ये काम:

  • सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग्स में जाएं.
  • यहां SIM & Network या Mobile Network पर क्लिक करें.
  • यहां Preferred Network Type में 5G/VoNR सपोर्ट चुनें.
  • कॉलिंग सेटिंग्स में जाकर VoNR/Vo5G को ऑन कर दें.
  • फोन को एक बार रीस्टार्ट करें.
  • ऑन होते ही आपके फोन में सिग्नल के पास VoLTE की जगह Vo5G दिखने लगेगा.

349 रुपये के प्लान में मिल रहा 3000 का फायदा, Unlimited डेटा से लेकर 1 महीने का रिचार्ज भी FREE

Jio का 84 दिनों वाला प्लान लूट रहा महफिल, सस्ते दाम में दे रहा अनलिमिटेड फायदे

सिर्फ चाहिए कॉलिंग रिचार्ज? तो Jio के इन सस्ते प्लान्स से होगी अनलिमिटेड बात