Jio का धमाका! ₹601 में पूरे साल अनलिमिटेड 5G इंटरनेट
Jio Recharge Plan: Jio ने ₹601 में पूरे साल अनलिमिटेड 5G इंटरनेट देने का ऑफर पेश किया है. जानिए इस प्लान की पूरी डिटेल, कैसे करें रिचार्ज और किन यूजर्स को मिलेगा फायदा.
Jio Unlimited 5G Data Plan Rs 601: Reliance Jio ने 5G यूजर्स को जबरदस्त तोहफा (Jio Recharge Plan) दिया है. अब सिर्फ ₹601 में आप 12 महीनों तक अनलिमिटेड 5G डेटा (Jio Unlimited 5G Data) का फायदा उठा सकते हैं- वो भी बिना किसी डेली लिमिट के! यह ऑफर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो हाई-स्पीड इंटरनेट के दीवाने हैं.
Jio Recharge Plan: क्या है ₹601 वाला Jio 5G प्लान?
₹601 का 5G अपग्रेड वाउचर
पूरे साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा
कोई डेली लिमिट नहीं
12 महीने तक हर महीने 1 वाउचर रिडीम करें
मौजूदा एक्टिव प्लान के साथ चलता है.
Jio Recharge Plan: कौन उठा सकता है इस प्लान का फायदा?
आपके पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए
आपके एरिया में Jio 5G नेटवर्क उपलब्ध होना जरूरी है
आपके पास कोई भी कम-से-कम 1.5GB/दिन वाला Jio बेस प्लान एक्टिव होना चाहिए.
Jio Recharge Plan: कैसे करें एक्टिवेट?
My Jio ऐप या Jio वेबसाइट पर जाएं
₹601 का वाउचर सिलेक्ट करें
अपने मौजूदा प्लान के साथ रिडीम करें
अब हर महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म, पूरे साल इस्तेमाल करें हाई-स्पीड 5G इंटरनेट.
Jio Recharge Plan: कितना फायदेमंद है ₹601 वाला Jio 5G प्लान?
| फीचर | डिटेल |
| कीमत | ₹601 |
| वैलिडिटी | 12 महीने |
| डेटा लिमिट | कोई नहीं – 100% अनलिमिटेड |
| डिवाइस जरूरी | 5G स्मार्टफोन |
| बेस प्लान | 1.5GB/Day या उससे ऊपर के प्लान जरूरी |
Jio यूजर्स के लिए यह प्लान एक गोल्डन डील है. गेमिंग, स्ट्रीमिंग, रील्स या काम, सब कुछ सुपरफास्ट स्पीड पर.
यह भी पढ़ें: Jio के 84 डेज वाले 3 धाकड़ प्लान; अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा भर-भर कर डेटा, चुनें अपने लिए बेस्ट
यह भी पढ़ें: 100 रुपये में जियो दे रहा 299 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के फायदे
यह भी पढ़ें: JIO लाया जबरदस्त प्लान, अब 336 दिनों तक नंबर रहेगा ऑन, कीमत बस इतनी…
यह भी पढ़ें: Jio ने लॉन्च किए 5 नये गेमिंग प्लान:₹48 से शुरू, फ्री मिलेगा JioGamesCloud ऐक्सेस
