अब 1.5GB डेली डेटा पड़ेगा महंगा! Jio ने बंद किया एक और पॉपुलर प्लान, यूजर्स की कटने वाली है जेब

अगर आप Jio यूजर हैं और आप भी 1.5GB डेली डेटा वाला प्लान लेते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि, कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो से 84 दिनों वाला सस्ता प्लान हटा दिया है. जिसमें डेली 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती थी. जिसकी कीमत 799 रुपये थी. लेकिन अब यूजर्स को इन्हीं बेनेफिट्स के लिए 100 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे.

By Shivani Shah | August 21, 2025 11:51 AM

देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने करोड़ों यूजर्स को एक बार फिर झटका दे दिया है. कंपनी ने अपने 1GB डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान को बंद करने के बाद अपने पोर्टफोलियो से एक और सस्ते प्लान को हटा दिया है. इस बार Jio ने 1.5GB वाले प्लान को बंद कर दिया है. जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की थी. ऐसे में अब जियो यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

Jio ने बंद किया 84 दिनों वाला सस्ता प्लान

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने पोर्टफोलियो से 799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को हटा दिया है. 799 रुपये में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली फ्री 100 SMS के अलावा डेली 1.5GB डेटा का फायदा मिलता था. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को JioHotstar, JioTV और JioSaavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन भी कंपनी देती थी. हालांकि, कंपनी ने इस प्लान को जियो के ऑफिशियल पोर्टफोलियो से हटाया है. लेकिन My Jio और UPI ऐप पर सर्च करने से जियो का ये 799 रुपये वाला प्लान अभी भी दिखाई दे रहा है. ऐसे में फिलहाल के लिए आप वहां से इस रिचार्ज प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं.

अब कौन सा लेना होगा प्लान?

अगर My Jio और UPI ऐप से 799 रुपये वाला प्लान हट गया तो फिर यूजर्स को 1.5GB डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी के लिए 100 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ेंगे. यानी कि अब यूजर्स को 889 रुपये देने होंगे. जियो के 889 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और डेली 1.5GB डेटा की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में भी 799 रुपये वाले प्लान की तरह JioHotstar, JioTV और JioSaavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

Jio ने चोरी-चुपके बंद कर दिया अपना बजट-फ्रेंडली प्लान, यूजर्स के पास अब भी दूसरे ऑप्शन मौजूद

Jio के इन दो प्लान्स की कीमत में सिर्फ 50 रुपये का फर्क, लेकिन कौन रहेगा आपके लिए फायदेमंद, जाने यहां