Jio ने बिहार-झारखंड में फिर मारी बाजी, जोड़े 4.18 लाख नये ग्राहक, Airtel भी आगे, Vi-BSNL को झटका

ट्राई की सितंबर 2025 रिपोर्ट में रिलायंस जियो ने बिहार-झारखंड सर्किल (Reliance Jio Bihar Jharkhand) में 4.18 लाख नये यूजर जोड़कर टेलीकॉम मार्केट में फिर बाजी मारी. एयरटेल को भी बढ़त, जबकि वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल को ग्राहकों की कमी का सामना करना पड़ा

By Rajeev Kumar | October 30, 2025 6:10 PM

रिलायंस जियो ने फिर किया कमाल (Reliance Jio Bihar Jharkhand)

टेलीकॉम सेक्टर की नयी रिपोर्ट में एक बार फिर रिलायंस जियो ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) की सितंबर 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार और झारखंड सर्किल में जियो ने 4.18 लाख नये ग्राहक जोड़े हैं. अगस्त में जियो के पास 4 करोड़ 27 लाख 59 हजार ग्राहक थे, जो सितंबर में बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 76 हजार से ज्यादा हो गए. यानी कुल इंडस्ट्री ग्रोथ का करीब 70% हिस्सा सिर्फ जियो के नाम रहा.

एयरटेल को भी हुई बढ़त ((Airtel Bihar Jharkhand))

रिपोर्ट बताती है कि भारती एयरटेल को भी नये यूजर जोड़ने में अच्छा महीना मिला है. कंपनी ने सितंबर में 2.54 लाख से ज्यादा ग्राहक जोड़े, जिससे इसके कुल यूजर्स की संख्या 4 करोड़ 11 लाख से पार हो गई. इससे साफ है कि जियो और एयरटेल दोनों कंपनियां इस सर्किल में ग्राहकों के बीच अपनी स्थिति मजबूत कर रही हैं.

वोडा-आइडिया और BSNL को नुकसान (Voda Idea & BSNL Bihar Jharkhand)

जहां एक ओर जियो और एयरटेल को फायदा हुआ, वहीं वोडाफोन आइडिया और BSNL को इस बार नुकसान झेलना पड़ा. वोडा-आइडिया ने 60 हजार से ज्यादा ग्राहकों को खो दिया, जबकि BSNL के करीब 1,700 यूजर्स ने सेवा छोड़ दी. यह लगातार दूसरा महीना है, जब इन दोनों कंपनियों को घाटा देखने को मिला है.

बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी अब भी सबसे कम

सितंबर की CMS रिपोर्ट के अनुसार, बिहार टेलीकॉम सर्किल में कुल 6.10 लाख नये मोबाइल यूजर्स जुड़े, जिससे यहां की टेली डेंसिटी 58.02% तक पहुंच गई. हालांकि यह अब भी देशभर में सबसे कम बनी हुई है.

Jio 84 Days Plan: लंबी वैलिडिटी के साथ मिलेगा अनलिमिटेड 5G और OTT बेनिफिट्स

क्या Jio Fiber लगवाना Jio Recharge से ज्यादा फायदेमंद है? जानिए क्योंकि अब इंटरनेट का मतलब सिर्फ मोबाइल डेटा नहीं