2026 में ये है जियो का सबसे सस्ता 5G रिचार्ज प्लान
Jio Ka Sabse Sasta 5G Recharge Plan: रिलायंस जियो ने 198 रुपये में 2GB डेली डेटा और 5G बेनिफिट वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है. 14 दिन की वैलिडिटी के साथ यह ऑफर बजट यूजर्स के लिए खास है.
Jio Ka Sabse Sasta 5G Recharge Plan: भारत में 5G सर्विस अब आम यूजर्स तक पहुंच रही है और रिलायंस जियो ने इसे सबसे किफायती बनाने का दावा किया है. कंपनी ने 198 रुपये का पैक पेश किया है, जिसमें 2GB डेली डेटा और 5Gबेनिफिट शामिल है. 14 दिन की वैलिडिटी वाला यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए खास है जो कम खर्च में हाई-स्पीड इंटरनेट का अनुभव करना चाहते हैं.
जियो की आक्रामक रणनीति
जियो ने हमेशा टेलीकॉम इंडस्ट्री में कीमतों को लेकर आक्रामक रणनीति अपनाई है. पहले 5Gबेनिफिट केवल 239 रुपये या उससे ऊपर के पैक्स में मिलता था, लेकिन अब कंपनी ने इसे 198 रुपये वाले पैक तक ला दिया है. यह बदलाव टैरिफ हाइक के बाद आया, जब निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स महंगे किए.
छोटे बजट में हाई-स्पीड इंटरनेट
198 रुपये का यह पैक उन ग्राहकों को राहत देता है जो छोटे बजट में हाई-स्पीड इंटरनेट चाहते हैं. 14 दिन की वैलिडिटी भले ही कम हो, लेकिन यह यूजर्स को 5G नेटवर्क टेस्ट करने का मौका देता है. खासकर स्टूडेंट्स, ट्रैवलर्स और लो-इनकम यूजर्स के लिए यह प्लान आकर्षक है.
इंडस्ट्री में बढ़ेगा कंपीटिशन
जियो का यह कदम इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा को और तेज करेगा. कंपनी ने 5Gबेनिफिट को केवल 2GB डेली डेटा वाले पैक्स तक सीमित कर दिया है. इसका मतलब है कि जियो यूजर्स को हाई-डेटा पैक्स की ओर खींचना चाहती है. यह रणनीति नेटवर्क लोड मैनेजमेंट और रेवेन्यू बैलेंसिंग दोनों के लिहाज से अहम है.
एंट्री-लेवल 5G प्लान
टेलीकॉम एक्सपर्ट्स का मानना है कि जियो का 198 रुपये वाला प्लान मार्केट में “एंट्री-लेवल 5G” की नयी कैटेगरी बनाएगा. इससे अन्य कंपनियों पर भी दबाव बढ़ेगा कि वे सस्ते 5Gपैक्स पेश करें. ट्रेंड साफ है- 5G अब प्रीमियम सर्विस नहीं, बल्कि मास-मार्केट ऑफर बन रहा है.
आयेंगे और भी किफायती 5G पैक्स?
जियो के इस कदम से उम्मीद है कि आने वाले महीनों में और भी किफायती 5Gपैक्स देखने को मिलेंगे. साथ ही, वैलिडिटी और डेटा बेनिफिट्स में बदलाव हो सकता है ताकि यूजर्स को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिले.
ध्यान रहे, ऊपर बताये गए पैक्स में किसी भी वक्त बदलाव संभव है. ऐसे में कोई भी रिचार्ज पैक चुनने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर कंफर्म कर लें.
यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो का सबसे महंगा प्रीपेड रिचार्ज: भर-भर कर मिलेंगे डेटा, OTT और क्लाउड बेनिफिट्स
यह भी पढ़ें: 28 या 30 नहीं, पूरे 36 दिन चलेगा Jio का ये सस्ता प्लान, साथ में मिलेंगे कॉलिंग-डेटा और भी कई बेनिफिट्स
