Jio ने चोरी-चुपके बंद कर दिया अपना बजट-फ्रेंडली प्लान, यूजर्स के पास अब भी दूसरे ऑप्शन मौजूद

Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने अपना 249 रुपये वाला सस्ता प्लान बंद कर दिया है. इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, हर दिन 1GB डेटा और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी. आइए जानते हैं आखिर कंपनी ने ऐसा क्यों किया और यह भी जानते हैं कि क्या अब यूजर्स के पास सस्ता कोई दूसरा ऑप्शन है या नहीं.

By Ankit Anand | August 19, 2025 12:10 PM

Jio Recharge Plan: अगर आप भी जियो का सिम यूज करते हैं तो आपके लिए एक थोड़ी बुरी खबर है. जियो ने चुपचाप अपना 249 रुपये वाला धांसू प्लान बंद कर दिया है. यह प्लान उन लोगों के बीच काफी पॉपुलर था, जिन्हें महीने भर की वैलिडिटी के साथ थोड़ा-सा डेटा चाहिए होता था.

इस प्लान में 28 दिन तक हर दिन 1GB डेटा मिलता था, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री जियोहॉटस्टार का मजा भी. लेकिन अब कंपनी ने इसे हटाकर यूजर्स को बड़ा झटका दे दिया है. आखिर जियो ने क्यों बंद किया ये पॉपुलर प्लान, आइए जानते हैं…

Jio ने क्यों बंद किया ये प्लान?

जियो ने फिलहाल कोई आधिकारिक तौर पर तो कोई वजह नहीं बताई, लेकिन कहा जा रहा है कि प्रॉफिट बढ़ाने के लिए कंपनी ने ये फैसला लिया है. अब जो यूजर्स सस्ते और सही पैक की तलाश में थे, उन्हें नए प्लान्स की तलाश करनी पड़ेगी.

क्यों खास था 249 रुपये वाले प्लान?

जियो का 249 रुपये वाला प्लान इसलिए खास था क्योंकि ये पॉकेट-फ्रेंडली होने के साथ डेटा, कॉलिंग और SMS यानी ऑल इन वन पैक था. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, डेली 100 SMS भेजने का ऑप्शन था और साथ ही जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसी फ्री सर्विसेज का मजा भी यूजर्स को मिलता था. यही चीज इसे बाकी प्लान्स से हटकर बनाती थी.

क्या है दूसरा ऑप्शन

अगर आप अब भी सस्ते रिचार्ज प्लान्स की तलाश में हैं, तो जियो का ₹239 वाला प्लान बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इसमें आपको डेली 1.5GB डेटा मिलता है, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी फ्री हैं. हां, इसकी वैलिडिटी सिर्फ 22 दिन है, जो कुछ लोगों को थोड़ी कम लग सकती है.

यह भी पढ़ें: दोनों SIM रहेंगे एक्टिव, जेब भी नहीं होगी हल्की, देखें ये 6 बेस्ट सस्ते रिचार्ज प्लान्स, सबसे सस्ता ₹189 का

यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स की तो निकल पड़ी! ₹181 में कंपनी दे रही 22 से ज्यादा Free OTT, साथ में 15GB डेटा भी