Jio ने BSNL के साथ शुरू किया नया ICR Plan, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दूर होगी नेटवर्क की टेंशन
Jio BSNL ICR Plan: रिलायंस जियो ने बीएसएनएल नेटवर्क पर ऐक्सेस के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दो नये आईसीआर प्रीपेड रीचार्ज प्लान (ICR Prepaid Recharge Plans) पेश किये हैं. जानिए प्राइस, बेनिफिट्स, एक्टिवेशन और कवरेज डिटेल्स
Jio BSNL ICR Plan: भारत में दूरसंचार क्षेत्र में ग्रामीण कनेक्टिविटी आज भी एक बड़ा विषय बना हुआ है. विशेषकर Madhya Pradesh और Chhattisgarh जैसे बड़े राज्यों में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां निजी नेटवर्क कवरेज आज भी सीमित है. इसी चुनौती को देखते हुए Reliance Jio ने BSNL के साथ साझेदारी के तहत Intra-Circle Roaming (ICR) आधारित दो नये Prepaid Recharge Plans पेश किये हैं. इन प्लान्स का उद्देश्य उन स्थानों पर बेहतर नेटवर्क उपलब्ध कराना है, जहां Jio की सिग्नल क्षमता कमजोर बनी रहती है.
ICR Plan क्या है?
ICR का अर्थ है Intra-Circle Roaming. इसमें Telecom Operator दूसरे Operator के Network Infrastructure का उपयोग कर अपने Subscriber को Signal Access उपलब्ध कराता है. इस तरह की व्यवस्था विशेषकर ग्रामीण, दूरस्थ और Low Coverage Zones में उपभोक्ता के लिए मददगार साबित होती है. Jio ने स्पष्ट किया है कि ये Plans केवल BSNL ICR Network पर ही लागू होंगे और इनका उपयोग Jio Network या किसी अन्य Network पर नहीं किया जा सकेगा.
प्लान की डिटेल्स जानिए
Jio के नये ICR Plans की कीमत 196 रुपये और 396 रुपये रखी गई है. दोनों प्लान्स की Validity 28 दिन है. 196 रुपये वाले Plan में 2GB Data, 1000 Minutes Voice Calling और 1000 SMS की सुविधा दी गई है. वहीं 396 रुपये वाले Plan में 10GB Data प्रदान किया गया है, बाकी Calling और SMS Benefits एक समान रहेंगे.
Activation कैसे होगा?
Recharge करने के बाद ICR Plan तभी Activate होगा, जब मोबाइल डिवाइस BSNL Network पर Latch करेगा. जब Subscriber पहली बार Voice, SMS या Data Usage करेगा, Plan स्वतः सक्रिय होकर Validity Period शुरू कर देगा. यह सुविधा फिलहाल Jio Users के लिए Madhya Pradesh एवं Chhattisgarh Circle में उपलब्ध है.
Rural Coverage को लेकर Strategic Push
इन Plans को Jio के उस प्रयास से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें वह Semi-Urban और Remote Territories में अपनी Connectivity बड़े स्तर पर मजबूत करना चाहता है. दूसरी तरफ, हाल ही में Bharti Airtel ने भी सरकारी Digital Bharat Nidhi योजना के अंतर्गत कई दूरस्थ इलाकों में 4G Towers के Deployment की जानकारी दी है. इससे स्पष्ट संकेत है कि आने वाले समय में Rural Telecom Infrastructure को लेकर प्रतिस्पर्धा और तीव्र होगी.
Jio Starter Pack क्या है? ₹349 वाले इस रिचार्ज में मिल रहे हैं इतने फायदे कि सुनकर चौंक जाएंगे
