Jio ला रहा धाकड़ फोन, चाइनीज कंपनियों की हो जाएगी छुट्टी, जानें इसमें क्या कुछ मिलेगा खास

Jio Bharat B2 Feature Phone: इस फीचर फोन के जरिए यूजर्स JioCinema, JioSaavn, JioPay और अन्य प्लेटफॉर्म का मजा लें सकते हैं. फोन के अंदर एक डिजिटल कैमरा और 2000mAh की बैटरी है. यह केवल Jio नेटवर्क के लिए लॉक है और 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.

By Vikash Kumar Upadhyay | February 23, 2024 1:52 PM

Jio Bharat B2 Feature Phone: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो भी अब डिवाइसों, खासकर फीचर फोन पर दोगुना काम कर रही है. कंपनी का लक्ष्य भारत को 2G मुक्त बनाना है और इसीलिए Jio ऐसे फीचर फोन लॉन्च कर रही है जो 4G को सपोर्ट करते हैं. 2023 में, Jio ने Jio Bharat प्लेटफॉर्म की घोषणा की, जिसके तहत कंपनी ने कहा कि वह OEM (मूल उपकरण निर्माताओं) के साथ साझेदारी करेगी और 1000 रुपये की कीमत के आसपास 4G इनेबल्ड फीचर फोन लॉन्च करेगी. Jio ने Jio Bharat B1 भी लॉन्च किया है जो वर्तमान में अमेजन इंडिया पर केवल 1,299 रुपये में उपलब्ध है.

Jio Bharat B2 की लॉन्चिंग

आपको जानकारी के लिए बता दें कि 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब Jio कथित तौर पर Jio Bharat प्लेटफॉर्म के तहत एक और फीचर फोन लॉन्च करने जा रहा है. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नए फोन के अस्तित्व की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसे एक प्रमाणन साइट पर देखा गया है. नया डिवाइस संभवतः Jio Bharat B2 के नाम से मार्केट में लॉन्च हो सकता है.

Also Read: 14000 से कम बजट में Motorola का यह 5G फोन बड़ा कमाल, इसके बाकी के फीचर्स जान दंग रह जाएंगे आप

Jio Bharat B2 में मिलने वाले कुछ एक्सपेक्टेड फीचर्स

Jio Bharat B1 फीचर फोन यूजर्स के लिए बहुत सस्ती कीमत पर 4G कनेक्टिविटी, UPI भुगतान करने की क्षमता, JioCinema के माध्यम से ऑनलाइन कंटेंट देखने और बहुत कुछ लेकर आया है. Jio Bharat B2 के साथ, हमें इससे कम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. डिवाइस को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) पर देखा गया है. फीचर फोन के बारे में अन्य जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. चूंकि फोन को बीआईएस पर लिस्ट कर दिया गया है, इसलिए इसकी लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं है. फिलहाल, उपभोक्ता अभी भी अमेजन इंडिया से Jio Bharat B1 फीचर फोन को खरीद सकते हैं. इस फीचर फोन के जरिए यूजर्स JioCinema, JioSaavn, JioPay और अन्य प्लेटफॉर्म का मजा लें सकते हैं. फोन के अंदर एक डिजिटल कैमरा और 2000mAh की बैटरी है. यह केवल Jio नेटवर्क के लिए लॉक है और 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. डिवाइस में 2.4 इंच का डिस्प्ले है और यह एक कॉम्पेटेटिव प्रोडक्ट है, खासकर जब समान फीचरर्स और क्षमताओं के साथ नोकिया, मोटोरोला और लावा जैसे कंपनी के फीचर फोन्स मार्केट में मोजूद हैं.

Also Read: MWC में नहीं, अब Fresh Eyes इवेंट में Nothing Phone 2a होगा लॉन्च, नोट कर लें डेट

Next Article

Exit mobile version