profilePicture

Jio यूजर्स की निकल पड़ी, ₹70 से भी कम में मुकेश अंबानी दे रहे अनलिमिटेड डेटा, जानें प्लान्स की डिटेल्स

Jio Recharge Plan: आज हम आपको जियो के कुछ बेहद किफायती डेटा ऐड-ऑन प्लान्स के बारे में जानकारी देने जा रहे है. 70 रुपये से कम कीमत वाले इन प्लान्स में जियो फोन यूजर्स के लिए भी विकल्प मौजूद हैं. आइए जानते हैं इन डेटा पैक्स के डिटेल्स के बारे में.

By Ankit Anand | July 5, 2025 5:06 PM
an image

Jio Recharge Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार प्लान पेश कर रहा है. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें रोजाना मिलने वाला डेटा कम पड़ जाता है तो जियो के डेटा ऐड-ऑन पैक आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. यहां हम आपको जियो के कुछ किफायती डेटा ऐड-ऑन पैक्स की जानकारी दे रहे हैं. कमाल की बात यह है कि इन पैक्स की कीमत 70 रुपये से भी कम है. इनमें जियो फोन के लिए उपलब्ध डेटा ऐड-ऑन प्लान भी शामिल हैं. आइए जानते हैं इन प्लान्स की पूरी डिटेल.

Jio का ₹69 वाला डेटा पैक

जियो का यह ₹69 वाला डेटा पैक 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को कुल 6GB इंटरनेट डेटा का फायदा मिलता है.

Jio का ₹62 वाला डेटा पैक

₹62 वाला यह प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए एक डेटा ऐड-ऑन पैक है. इसमें यूजर्स को कुल 6GB इंटरनेट डेटा मिलता है. इस पैक की वैधता 28 दिनों तक रहती है.

Jio का ₹49 वाला डेटा पैक

जियो का 49 रुपये का यह डेटा पैक एक दिन की वैधता के साथ आता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी जा रही है.

Jio का ₹29 वाला डेटा पैक

जियो सिम इस्तेमाल करने वालों के लिए यह एक बेहतरीन डेटा प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को कंपनी 2 दिन की वैधता के साथ 2GB डेटा प्रदान कर रही है.

Jio का ₹26 वाला डेटा पैक

26 रुपये का यह डेटा ऐड-ऑन पैक खासतौर पर जियो फोन यूजर्स के लिए है. इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ कुल 2GB डेटा मिलता है.

Jio का ₹19 वाला डेटा पैक

जियो का यह डेटा पैक केवल एक दिन के वैलिडिटी के साथ आता है. जियो यूजर्स को इसमें 1GB इंटरनेट डेटा का लाभ मिलता है.

BSNL ने अमरनाथ यात्रियों को दिया तोहफा, मात्र ₹196 में पेश किया यात्रा सिम, जानें खासियत

24 घंटे के लिए चाहिए अनलिमिटेड डेटा? Jio, Airtel और Vi के ये प्लान्स हैं सबसे खास, जान लें कीमत

संबंधित खबर

Optical Illusion: ‘गणतंत्र’ के बीच में कहां है ‘स्वतंत्र’, सिर्फ सच्चा देशभक्त ही 10 सेकंड के अंदर ढूंढ पाएगा

अब लंबी ट्रेन जर्नी नहीं होगी बोरियत भरी, इस सुपर ऐप पर फ्री में मिलेगा OTT का मजा

चीन में ट्रैफिक कंट्रोल करता दिखा रोबोट कॉप, वायरल वीडियो ने मचायी सनसनी

Corraleja फेस्टिवल में सांड के हमले से बुलफाइटर का हुआ ऐसा हाल, वायरल वीडियो देख सहम गए लोग

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version