Jio vs Airtel vs Vi: 1.5 GB डेली डेटा प्लान का बड़ा मुकाबला
Jio, Airtel और Vi के 1.5GB डेली डेटा प्लान में कौन सा सबसे सस्ता और फायदे वाला है? जानिए हर कंपनी के ऑफर, वैधता और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की पूरी तुलना
1.5GB Recharge Pack: मोबाइल यूजर्स के लिए 1.5GB डेली डेटा प्लान सबसे हॉट सेगमेंट बन चुका है. Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) तीनों कंपनियां इस कैटेगरी में अपने-अपने ऑफर पेश कर रही हैं. सवाल यही है कि किसका प्लान सबसे सस्ता और किसमें मिलते हैं सबसे ज्यादा फायदे?
Jio: सबसे किफायती और सिंपल
जियो का 1.5GB डेली डेटा पैक 28 दिन की वैधता के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना SMS और जियो ऐप्स की ऐक्सेस शामिल है. डेटा लिमिट खत्म होते ही स्पीड घट जाती है, लेकिन कीमत के लिहाज से यह सबसे बजट-फ्रेंडली विकल्प है.
Airtel: डेटा के साथ एंटरटेनमेंट
एयरटेल का 1.5GB डेली डेटा पैक जियो से थोड़ा ऊपर की प्राइस रेंज में है. इसमें कॉल और SMS के अलावा एयरटेल एक्स्ट्रीम, विंक म्यूजिक और अन्य डिजिटल बेनिफिट्स मिलते हैं. यानी सिर्फ इंटरनेट ही नहीं, एंटरटेनमेंट भी पैक में शामिल है.
Vi: नाइट डेटा और रोलओवर का फायदा
वोडाफोन आइडिया का 1.5GB डेली डेटा पैक खास फीचर्स के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS के साथ नाइट डेटा यूजेज और डेटा रोलओवर का फायदा मिलता है. यानी अगर किसी दिन डेटा बच गया तो अगले दिन इस्तेमाल किया जा सकता है.
1.5GB Recharge Pack: किसके लिए कौन सा बेहतर?
जियो: बजट यूजर्स और सिंपल इंटरनेट जरूरतों के लिए
एयरटेल: एंटरटेनमेंट चाहने वालों के लिए
Vi: ज्यादा डेटा फ्लेक्सिबिलिटी और नाइट यूजर्स के लिए
फैसला आपका (Jio + Airtel + Vi 1.5GB Recharge Pack)
तीनों कंपनियों ने 1.5GB डेली डेटा सेगमेंट को अपने-अपने अंदाज में पेश किया है. जियो कीमत में सबसे सस्ता है, एयरटेल डिजिटल कंटेंट पर फोकस करता है और Vi अतिरिक्त फीचर्स के साथ यूजर्स को लुभाता है.
ध्यान रहे, ऊपर बताये गए पैक्स में किसी भी वक्त बदलाव संभव है. ऐसे में कोई भी रिचार्ज पैक चुनने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर कंफर्म कर लें.
यह भी पढ़ें: ₹6 डेली खर्च पर साल भर मिलेगा अनलिमिटेड फायदा, BSNL के इस प्लान के आगे Jio-Airtel भी फेल
यह भी पढ़ें: 5 रुपये से कम डेली खर्च में 300 दिनों की वैलिडिटी, साथ में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा भी
