profilePicture

Jio का जबरदस्त प्लान, 98 दिनों तक भरपूर डेटा और Free JioHotstar, कीमत जान झूम उठेंगे आप

देश की टॉप टेलीकॉम कंपनी Jio अपने करोड़ों यूजर्स को सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर करते रहती है. जिस कारण जियो के यूजर्सबेस में बढ़ोत्तरी होते रहती है. हालांकि, जियो के कई सस्ते प्लान्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यूजर्स नहीं जानते. आज हम आपको जियो के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें आपको 84 दिनों की नहीं बल्कि 98 दिनों की वैलिडीटी मिलेगी. साथ ही अनलिमिटेड डेटा भी.जानिए इस प्लान की कीमत और बेनेफिट्स.

By Shivani Shah | July 20, 2025 10:58 AM
an image

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio के करोड़ों यूजर्स हैं. ऐसे में अपने करोड़ों यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी अलग-अलग कैटेगरी में रिचार्ज प्लान्स (Jio Recharge Plans) ऑफर करती है. कंपनी के रिचार्ज पोर्टफोलियो में महीने भर की वैलिडीटी से लेकर तीमाही और सालाना वैलिडीटी वाले प्लान लिस्टेड है. जिससे यूजर्स अपनी सुविधा और जरूरत अनुसार रिचार्ज प्लान ले सकें. ऐसे में Jio का एक ऐसा ही प्लान है जो यूजर्स को 100 दिनों के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री कर दे रहा है. जी हां, जियो का ऐसा प्लान जिसमें 84 दिनों की नहीं बल्कि 98 दिनों की वैलिडीटी मिल रही है. साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा के साथ-साथ OTT का बेनेफिट्स भी दे रहा है. चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में.

Jio का 98 दिनों वाला प्लान

रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए 98 दिनों की वैलिडीटी वाला प्लान लेकर आया है. इस प्लान में यूजर्स को 98 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS का फायदा मिलेगा. डेटा कि बात करें तो इस प्लान में 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. वहीं, 4G यूजर्स को डेली 2GB डेटा का फायदा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को JioHotstar और JioTV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. साथ ही 50GB JioAICloud Storage का फ्री एक्सेस ब ही मिलेगा. कीमत कि बात करें तो इस प्लान की कीमत 999 रुपये है. जिसमें कंपनी 98 दिनों के लिए हर चीज अनलिमिटेड दे रही है.

किसके लिए है फायदेमंद

जियो का ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें 84 दिनों से ज्यादा दिनों की लंबी वैलिडीटी वाला प्लान चाहिए. ऐसे में 999 रुपये में 98 दिनों वाला यह प्लान जियो यूजर्स के लिए बढ़िया है. वहीं, डेली खर्च कि बात की जाए तो इस प्लान में यूजर्स का रोजाना खर्च सिर्फ 10 रुपये पड़ेगा. यानी रोजाना 10 रुपये के खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी अच्छा बेनेफिट मिल रहा है.

JIO का धमाका: 299 रुपये में 90 दिन फ्री JioHotstar और FREE हाई-स्पीड इंटरनेट ट्रायल

Airtel का धमाका प्लान! 449 के रिचार्ज में दे रहा 17,000 का फायदा, लबालब 5G डेटा और OTT अलग से

Jio का पैसा वसूल प्लान पूरे साल के लिए देता है अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा, फायदे और शर्तें जानिए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version