ये है Jio का सबसे दमदार प्लान: सालभर डेटा, कॉलिंग और ₹35,000 का गिफ्ट
Reliance Jio का ₹3999 प्लान सालभर की वैलिडिटी, 912GB डेटा, OTT सब्सक्रिप्शन और ₹35,000 का Google Gemini Pro गिफ्ट देता है
Jio ₹3999 Recharge Plan Details: रिलायंस जियो ने अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए ऐसा प्लान पेश किया है जो न सिर्फ सालभर की वैलिडिटी देता है बल्कि डेटा, कॉलिंग और एंटरटेनमेंट सब्सक्रिप्शन के साथ ₹35,000 से ज्यादा का डिजिटल गिफ्ट भी शामिल करता है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए खास है जो लगातार हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और अलग-अलग OTT प्लैटफॉर्म्स की सब्सक्रिप्शन लेना पसंद करते हैं.
हाई-एंड यूजर्स का ध्यान
भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी जियो ने हमेशा सस्ते और किफायती प्लान्स के जरिये बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है. लेकिन अब कंपनी ने हाई-एंड यूजर्स को ध्यान में रखते हुए ₹3,999 का वार्षिक प्लान पेश किया है. यह प्लान जियो की रणनीति को दिखाता है कि कंपनी सिर्फ मास मार्केट ही नहीं बल्कि प्रीमियम सेगमेंट को भी टारगेट कर रही है.
अनलिमिटेड 5G डेटा
इस प्लान में हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. यानी कुल मिलाकर 912.5GB डेटा सालभर के लिए उपलब्ध है.5G स्मार्टफोन यूजर्स को अतिरिक्त फायदा मिलता है क्योंकि वे अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा Hotstar, FanCode और JioCloud जैसी सेवाओं का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है.
डिजिटल लाइफस्टाइल पैकेज
जियो का यह कदम भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में प्रीमियमाइजेशन की ओर इशारा करता है. जहां पहले कंपनियां कम कीमत वाले प्लान्स पर फोकस करती थीं, वहीं अब हाई-वैल्यू प्लान्स के जरिये डिजिटल इकोसिस्टम को मजबूत किया जा रहा है. Google Gemini Pro जैसी AI सर्विस को प्लान में शामिल करना इस बात का संकेत है कि टेलीकॉम कंपनियां अब सिर्फ कनेक्टिविटी नहीं बल्कि डिजिटल लाइफस्टाइल पैकेज ऑफर कर रही हैं.
सालभर की वैलिडिटी और OTT सब्सक्रिप्शन
टेलीकॉम एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे प्लान्स से जियो अपने यूजर्स को लंबे समय तक बांधकर रख सकती है. सालभर की वैलिडिटी और OTT सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती. इससे जियो का ARPU (Average Revenue Per User) भी बढ़ेगा और कंपनी को प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत पकड़ मिलेगी.
एक ही प्लान में सबकुछ
जियो का ₹3,999 वाला प्लान भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड सेट कर सकता है. आने वाले समय में अन्य कंपनियां भी इसी तरह के हाई-वैल्यू पैकेज पेश कर सकती हैं.यूजर्स के लिए यह प्लान डिजिटल लाइफस्टाइल को एक ही जगह समेटने का मौका देता है.
यह भी पढ़ें: Jio के 36 दिन वाले प्लान ने उड़ाई एयरटेल-वीआई की नींद, सस्ते में दे रहा अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर 5G डेटा
यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो का सबसे महंगा प्रीपेड रिचार्ज: भर-भर कर मिलेंगे डेटा, OTT और क्लाउड बेनिफिट्स
