Jio Ka Sasta Recharge: लौट आया यह सस्ता प्लान, 28 दिनाें की डेटा-कॉलिंग मिलेगी

Jio Ka Sasta Recharge: जियो के 189 रुपये वाले इस प्लान के साथ यूजर्स को 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलते हैं.

By Rajeev Kumar | February 3, 2025 9:43 AM
an image

Jio Ka Sasta Recharge: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के प्रीपेड यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है. कंपनी ने हाल ही में 189 रुपये वाला सस्ता वैल्यू प्लान फिर से लॉन्च किया है, जो अब जियो की ऑफिशियल साइट पर उपलब्ध है. जियो यह प्लान पहले 155 रुपये में ऑफर करती थी, लेकिन पिछले साल जुलाई में टैरिफ हाइक के बाद कंपनी ने इसकी कीमत 189 रुपये कर दी थी.

जियो के 189 रुपये वाले इस प्लान के साथ यूजर्स को 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलते हैं. इसके साथ ही, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps तक कम हो जाती है.

ज्यादा डेटा के लिए यह प्लान

अगर आप ज्यादा डेटा चाहते हैं, तो जियो का 199 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेहतर हो सकता है. इस प्लान में आपको रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, फ्री कॉलिंग और 100 एसएमएस मिलते हैं, लेकिन इसकी वैलिडिटी केवल 18 दिन होती है.

जियो ने अपनी अफॉर्डेबल पैक कैटेगरी में 189 रुपये वाला प्लान रीचार्ज के लिए फिर से उपलब्ध कराया है, और यह देखने वाली बात होगी कि क्या कंपनी अपने 84 दिनों वाली वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्लान को भी फिर से पेश करती है या नहीं.

Jio Recharge: जियो ने वॉयस और SMS ओनली वाले प्लान्स में किये बदलाव, सस्ते रीचार्ज में मिल रहे कई फायदे

सालभर की छुट्टी वाले सस्ते रीचार्ज प्लान! Jio, Airtel, Vi और BSNL के ये सालाना प्लान हैं बेस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version