Jio का यह 84 दिनों वाला प्लान है काफी खास, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा लबालब डेटा भी

Jio का 1199 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है जिन्हें ज्यादा डेटा चाहिए होता है. इसमें पूरे 84 दिन तक डेली 3GB डेटा मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और 90 दिन के लिए फ्री JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

By Ankit Anand | August 25, 2025 11:50 AM

Jio 1199 Plan: अगर आप भी जियो का सिम यूज करते हैं और ऐसा रिचार्ज की तलाश में हैं जिसमें भरपूर डेटा मिले, तो जियो का ₹1199 वाला प्लान आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इस पैक की वैलिडिटी 84 दिन है और इसमें न तो कॉल्स की टेंशन है और न ही डेटा की कमी होगी.

इसके साथ ही इसमें फ्री SMS भी मिलते हैं और खास बात ये है कि इसमें फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. इतना ही नहीं, यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है. कुल मिलाकर ये प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है जिन्हें लंबे टाइम तक बिन झंझट के सब कुछ चाहिए. आइए डिटेल में जानते हैं इस प्लान के बारे में… 

Jio का ₹1199 वाला प्लान 

जियो का ₹1199 वाला प्लान उनलोगों के लिए बढ़िया है जिन्हें काफी डेटा की जरूरत होती है. इसमें आपको डेली 3GB डेटा मिलता है, यानी पूरे 84 दिनों (लगभग 3 महीने) में कुल 252GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि आपको हर महीने रिचार्ज कराने की टेंशन से राहत मिलती है.

इस प्लान में और भी फायदे हैं जैसे 90 दिनों के लिए फ्री JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन और 50GB जियो AI क्लाउड स्टोरेज. सबसे बढ़िया बात यह है कि अगर आपके एरिया में जियो की 5G सर्विस मौजूद है, तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. मतलब, इंटरनेट इस्तेमाल करने की कोई लिमिट नहीं रहेगी.

Jio का एक महीने वाला प्लान भी है धांसू

अगर आप कम पैसों में ज्यादा डेटा चाहते हैं तो जियो का ₹449 वाला प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा. इसमें आपको हर दिन 3GB डेटा मिलता है और साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी है. हां, इसकी वैलिडिटी सिर्फ 28 दिन की है. इसके अलावा इसमें आपको 90 दिन का JioHotstar सब्सक्रिप्शन और ₹1199 वाले प्लान जैसे कई और फायदे भी मिल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Vi का धमाकेदार ऑफर: सिर्फ ₹1 में पाएं ₹4999 वाला रिचार्ज प्लान!

यह भी पढ़ें: सस्ते प्लान्स बंद होने के बाद ये हैं Jio, Airtel और Vi के एंट्री-लेवल प्लान, कीमत से लेकर वैलिडिटी तक देखें फुल कम्पैरिजन