IRCTC ने दिया करोड़ो यात्रियों को तोहफा, डिपार्चर से 15 मिनट पहले मिलेगी वंदे भारत की कन्फर्म टिकट, जानें तरीका
IRCTC: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक शानदार सुविधा शुरू की है. अब वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्री ट्रेन रवाना होने से सिर्फ 15 मिनट पहले तक भी टिकट बुक कर सकते हैं. आइए जानें इस नई सुविधा के फायदे और क्या बुकिंग प्रोसेस.
IRCTC: अगर आप भी एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए भारतीय रेलवे का सहारा लेते हैं तो यह आपके बहुत काम की है. ऐसा इसलिए क्यूंकि भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को एक नई सुविधा का लाभ दिया है. अब यात्री ट्रेन के डिपार्चर होने से सिर्फ 15 मिनट पहले तक मोबाइल ऐप (IRCTC App) के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो अंतिम समय में यात्रा करने का फैसला लेते हैं.
आपको बता दें कि यह सुविधा फिलहाल सिर्फ साउदर्न रेलवे जोन की 8 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों पर ही उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसमें अन्य जोन और ट्रेनें भी जोड़ी जा सकती हैं. आइए अब आपको बता दें कि कैसे आप टिकट बुक कर सकते हैं.
क्यों लाई गई यह सुविधा?
भारतीय रेलवे ने उन यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिन्हें अचानक यात्रा पर निकलना पड़ता है. फिलहाल देशभर में 144 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दौड़ रही हैं. अब तक स्थिति यह थी कि यदि ट्रेन अपने शुरुवाती स्टेशन से रवाना हो जाती थी, तो बीच के स्टेशनों से चढ़ने वाले यात्री टिकट नहीं बुक कर सकते थे, चाहे सीटें खाली ही क्यों न हों.
इससे यात्रियों को यात्रा का मौका नहीं मिल पाता था और रेलवे को भी खाली सीटों के कारण नुकसान उठाना पड़ता था. फिलहाल यह नई सुविधा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की वंदे भारत ट्रेनों में उपलब्ध है. भविष्य में इसे देश की बाकी वंदे भारत ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है.
इन 8 वंदे भारत ट्रेनों में 15 मिनट पहले तक टिकट बुक कर सकते हैं
- ट्रेन नंबर 20627 चेन्नई एगमोर से नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 20628 नागरकोइल से चेन्नई एगमोर वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 20631 मंगलुरु सेंट्रल से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 20632 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से मंगलुरु सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 20642 कोयंबटूर से बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 20646 मंगलुरु सेंट्रल से मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 20671 मदुरै से बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 20677 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
कैसे करें 15 मिनट पहले टिकट बुक?
स्टेप 1: IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप ओपन करें.
स्टेप 2: यदि पहले से अकाउंट नहीं है, तो नया अकाउंट बनाएं या मौजूदा अकाउंट में लॉग इन करें.
स्टेप 3: अपनी यात्रा से जुड़ी जानकारी भरें और ट्रेन विकल्पों में से वंदे भारत एक्सप्रेस को सिलेक्ट करें.
स्टेप 4: ट्रेन में सीट की उपलब्धता देखें.
स्टेप 5: अपनी पसंद की क्लास और बोर्डिंग स्टेशन चुनें.
स्टेप 6: पेमेंट करके अपनी टिकट डाउनलोड या सेव कर लें.
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर जाना है घर तो इन 3 तरीकों से मिल जाएगी कन्फर्म ट्रेन टिकट, जान लीजिए वरना सुनने पड़ेंगे बहनों के ताने
यह भी पढ़ें: Tatkal टिकट हर बार होगी कंफर्म! बस कर लें यह छोटा सा काम वरना जनरल डब्बे में भी नहीं मिलेगी जगह
