profilePicture

IRCTC Aadhaar Link Process: 1 जुलाई से बदल रहे तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, जानिए आईआरसीटीसी ऐप से कैसे लिंक होगा आधार

IRCTC Aadhaar Link Process: आइआरसीटीसी 1 जुलाई 2025 से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव कर रहा है, जिससे फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी और असली यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी. जानिए क्यों पड़ी नये नियमों की जरूरत और क्या होगा इनका असर.

By Rajeev Kumar | June 20, 2025 12:44 PM
IRCTC Aadhaar Link Process: 1 जुलाई से बदल रहे तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, जानिए आईआरसीटीसी ऐप से कैसे लिंक होगा आधार

IRCTC Aadhaar Link Process: अगर आप भी तत्काल ट्रेन टिकट की बुकिंग करते हैं, तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. 1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इन बदलावों का मकसद फर्जी बुकिंग पर लगाम लगाना और असली यात्रियों को प्राथमिकता देना है.

IRCTC Aadhaar Link: नया नियम क्या है?

IRCTC के अनुसार, 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट केवल उन्हीं यूजर्स को मिल पाएंगे जिन्होंने अपनी पहचान आधार कार्ड से वेरीफाई की हो. इतना ही नहीं, 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार-आधारित OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य कर दिया गया है.

रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने 17 जून को इस सुधार की घोषणा करते हुए कहा कि अब बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट में केवल KYC-वेरीफाइड यूजर्स ही टिकट बुक कर पाएंगे, जिससे बॉट्स और एजेंट्स द्वारा की जा रही गलत बुकिंग पर रोक लगेगी.

IRCTC अकाउंट में आधार कैसे वेरिफाई करें?

IRCTC की वेबसाइट/ऐप पर लॉग इन करें

“मेरा खाता” सेक्शन में जाएं और “उपयोगकर्ता को प्रमाणित करें” चुनें

अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी दर्ज करें

“विवरण सत्यापित करें” पर क्लिक करें और आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आया OTP डालें

सहमति चेक करें और “सबमिट” पर क्लिक करें.

IRCTC Aadhaar Link: आधार को लिंक कैसे करें?

वेबसाइट पर लॉग इन करें और “प्रोफाइलटैब” में जाएं

“आधार लिंक करें” पर क्लिक करें

अपना आधार नंबर और नाम दर्ज करें और ‘OTPभेजें’ पर क्लिक करें

OTP को दर्ज कर सत्यापित करें

“अपडेट” टैब पर क्लिक करें ताकि KYC प्रॉसेस पूरा हो सके.

IRCTC Aadhaar Link: क्यों जरूरी है यह बदलाव?

IRCTC का मकसद इस बदलाव के जरिये यह सुनिश्चित करना है कि टिकट उन यात्रियों को मिलें जो वास्तव में यात्रा करना चाहते हैं. यह कदम टिकट ब्लैकिंग और अनधिकृत बुकिंग को रोकने की दिशा में बेहद प्रभावी हो सकता है.

IRCTC Aadhaar Link: कब से लागू होंगे ये नियम?

1 जुलाई 2025: केवल आधार वेरिफिकेशन यूज़र्स को तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति

15 जुलाई 2025: OTP-बेस्ड आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य.

IRCTC Aadhaar Link: आधार लिंकिंग और वेरिफिकेशन जल्द से जल्द पूरा कर लें

अगर आप भी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो अब आधार लिंकिंग और वेरिफिकेशन जल्द से जल्द पूरा कर लें, ताकि 1 जुलाई के बाद बुकिंग में कोई परेशानी न हो.

रांची की बारिश में भीगने से बचाएगा आपका स्मार्टफोन, ये Settings बनेंगे आपका सुरक्षा कवच

Aadhaar को लेकर बड़ा अपडेट, पूरे देश में लागू होगा डिजिटल e-Aadhaar सिस्टम

Next Article

Exit mobile version