iPhone पर अमेरिका में लगेगा बैन! Apple पर मंडराया खतरा, मामले की जड़ में चीन
iPhone Ban: क्या Apple iPhone पर अमेरिका में बैन लग सकता है? जानिए क्यों बढ़ी चीनी डिस्प्ले को लेकर टेंशन और इस मामले को लेकर Apple ने क्या कुछ कहा है

Apple को लेकर अमेरिका में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. अमेरिकी जांच एजेंसी ITC (International Trade Commission) के मुताबिक, iPhones में इस्तेमाल हो रहे चाइनीज BOE कंपनी के डिस्प्ले पैनल कुछ पेटेंट उल्लंघन से जुड़े हुए हैं. इस वजह से अमेरिका में iPhone के कुछ मॉडल्स पर बैन (iPhone Ban) लगाने की सिफारिश की गई है.
iPhone OLED डिस्प्ले को लेकर क्यों मचा बवाल?
Apple अपने कई iPhone मॉडल्स में OLED डिस्प्ले BOE (चीन की कंपनी) से मंगवाता है. लेकिन Display tech की दिग्गज कंपनी Samsung और LG का दावा है कि BOE ने उनकी टेक्नोलॉजी कॉपी की है और यह पेटेंट उल्लंघन है. इसी को लेकर मामला अमेरिकी ट्रेड कमीशन के पास पहुंचा है.
क्या वाकई अमेरिका में iPhone बैन हो सकता है?
हालांकि Apple ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि वह सप्लायर्स के चयन में सभी कानूनी नियमों का पालन करता है, और वह ITC की जांच में पूरा सहयोग कर रहा है. Apple यह भी दावा कर रहा है कि BOE से लिए गए डिस्प्ले किसी भी तरह से गैर-कानूनी नहीं हैं.
Apple ने क्या दिया जवाब?
Apple ने स्पष्ट कहा है कि उसके iPhones में लगे सभी डिस्प्ले उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत लिए जाते हैं और अगर कोई जांच होती है, तो वह उसका समर्थन करेगा. Apple ने यूजर्स से घबराने की अपील नहीं की है.
iPhone यूजर्स को सलाह- आपने बिल्कुल भी घबराना नहीं है
iPhone यूजर्स के लिए अभी घबराने की बात नहीं है, लेकिन Apple पर अमेरिका में कुछ iPhone मॉडल्स को लेकर कानूनी संकट गहराता जा रहा है. आने वाले समय में इस पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है.
आधा भारत नहीं जानता iPhone और iPad में ‘i’ का मतलब, जान जाएगा तो कहलाएगा स्टीव जॉब्स का सगा वाला
2025 में पुराने iPhone बना सकते हैं आपको मालामाल, जानें किस मॉडल की कीमत कितनी