iPhone Air Price Drop: एप्पल का सबसे पतला आईफोन हुआ सस्ता, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिल रहा कम दाम पर
iPhone Air Price Drop: Apple का सबसे पतला iPhone Air इस ब्लैक फ्राइडे पर काफी सस्ता हो गया है. यह फोन इसी साल सितंबर में लॉन्च हुआ था. लॉन्च के समय इसकी कीमत 1,19,900 रुपये थी. लेकिन चल रहे सेल में अब यह हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है.
iPhone Air Price Drop: अगर आप भी एक नया और पतला iPhone लेने की सोच रहे है तो ये समय आपके लिए बिल्कुल सही हो सकता है. एप्पल का अब तक का सबसे स्लिम और हल्का iPhone Air इस समय चल रहे ब्लैक फ्राइडे सेल में बड़ी छूट पर मिल रहा है. यह फोन इसी साल सितंबर में लॉन्च हुआ था. लॉन्च के समय इसकी कीमत 1,19,900 रुपये थी. लेकिन चल रहे सेल में अब यह हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है. इसी वजह से ये सीजन की सबसे बढ़िया एप्पल डील्स में से एक बन गया है. आइए अब आपको बताते हैं यह फोन कहां और कितना सस्ता मिल रहा है.
iPhone Air की प्राइस हुई कम
Reliance Digital पर इस समय iPhone Air की कीमत कम कर दी गई है. तीनों स्टोरेज वेरिएंट अपने लॉन्च प्राइस से कम रेट पर मिल रहे हैं. 256GB वाला बेस मॉडल, जिसकी कीमत पहले 1,19,900 रुपये थी, अब 1,09,900 रुपये में मिल रहा है. यानी सीधा 10,000 रुपये का फायदा आपको मिल रहा है.
512GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये से घटकर 1,28,900 रुपये हो गई है, जबकि 1TB वाले टॉप मॉडल में सबसे ज्यादा कटौती हुई है. इसकी कीमत 1,59,900 रुपये से घटकर 1,46,900 रुपये हो गई है. इन डायरेक्ट डिस्काउंट्स के अलावा आप बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI जैसे फायदे भी ले सकते हैं.
iPhone Air के फीचर्स
iPhone Air में 6.5 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें A19 Pro Bionic चिपसेट मिलता है.
यह चिप Apple Intelligence को सपोर्ट करता है. Apple का नया AI सिस्टम फोन पर ही प्रोडक्टिविटी, क्रिएटिविटी और पर्सनलाइजेशन को बेहतर बनाता है.
फोन भले ही काफी पतला हो, लेकिन परफॉर्मेंस में किसी तरह की कमी नहीं है. इसमें 48MP का Fusion मेन कैमरा मिलता है, जिसमें OIS (Optical Image Stabilisation) भी है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 18MP का फ्रंट कैमरा Centre Stage फीचर के साथ आता है.
बैटरी लाइफ की बात करें, तो इतनी पतली बॉडी होने के बाद भी फोन काफी बढ़िया बैटरी बैकअप देता है. Apple का कहना है कि iPhone Air एक बार चार्ज करने पर आराम से पूरा दिन चल सकता है.
यह भी पढ़ें: Amazon Black Friday Sale: Samsung का पावरफुल फोन हुआ 7,500 रुपये सस्ता, जल्द उठा लें ऑफर का फायदा
