सिर्फ 5446 रुपए की EMI पर घर ले आएं iPhone 17 Pro, जानिए कहां मिल रहा ये ऑफर

अगर आप भी नया iPhone 17 Pro को फुल पेमेंट किए बिना ही खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Flipkart पर अब EMI ऑप्शन के साथ-साथ ढेर सारे शानदार ऑफर्स भी मिल रहे हैं. इस प्रीमियम फोन को आप सिर्फ 5,446 रुपये की मंथली किस्त देकर अपना बना सकते हैं. आइए डिटेल में समझते हैं इस ऑफर के बारे में.

By Ankit Anand | September 23, 2025 5:06 PM

iPhone 17 Pro: Apple ने हाल ही में अपना नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च किया है. इस सीरीज में 4 नए मॉडल्स पेश किए गए हैं. चारों फोन्स दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. अगर आप भी नया iPhone 17 Pro खरीदना चाहते हैं लेकिन एक बार में पूरी रकम चुकाने के बजाए EMI पर लेने की प्लानिंग कर हैं तो आपके पास फिलहाल बढ़िया मौका है.

इस प्रीमियम फोन को आप सिर्फ 5,446 रुपये की मंथली किस्त देकर अपना बना सकते हैं. अब सवाल ये आता है कि कितने महीनों तक आपको EMI भरनी होगी और ब्याज जोड़ने के बाद आखिर ये फोन आपको कुल कितने का पड़ेगा. आइए डिटेल में कैलकुलेशन कर के आपको बताते हैं.

iPhone 17 Pro Flipkart Offer

iPhone 17 Pro की कीमत 1,34,900 रुपए से शुरू होकर 1,74,900 रुपए तक जाती है. इस फोन को खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट पर आसान फाइनेंस और EMI के ऑप्शन आपको मिल रहा है. यहां आप अलग-अलग बैंकों के कार्ड से EMI ले सकते हैं, लेकिन खास बात ये है कि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) कार्ड पर बाकी बैंकों के 24 महीने की बजाय 36 महीने तक की लंबी EMI प्लान का फायदा मिल रहा है.

Iphone 17 pro price on flipkart

अगर आप दो साल की बजाय तीन साल में आराम से पैसा चुकाना चाहते हैं, तो ये भी कर सकते हैं. 36 महीने वाले प्लान के साथ आपकी महीने की EMI सिर्फ 5446 रुपए होगी. साथ ही फोन के साथ कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिनसे आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं.

Iphone 17 pro flipkart emi offer

अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आप 42,150 रुपए तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं. पुरानी डिवाइस की कीमत उसके मॉडल और कंडीशन पर डिपेंड करती है. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अभी आपके पास iPhone 16 Pro है और आप इसे एक्सचेंज करना चाहते हैं. अगर आपका आपके फोन की हालात अच्छी-खासी रहेगी तो आपको 45,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.

iPhone 17 Pro के फीचर्स 

  • डिस्प्ले: 6.3 inch (Super Retina XDR OLED)
  • चिपसेट: Apple A19 Pro
  • OS: iOS 26
  • मेन कैमरा: Triple Camera (48MP, 48MP, 48MP)
  • सेल्फी कैमरा: 18MP

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days: एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के दाम पर मिल रहे iPhone के ये 4 मॉडल्स, फटाफट देखें कीमत

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days Sale में iPhone 16 Pro खरीदें या iPhone 17? फौरन चेक करें डील