IRCTC App का यह जुगाड़ खत्म कर देगा कंफर्म सीट की टेंशन! सफर से 15 मिनट पहले बुक होगा टिकट
Indian Railways IRCTC Advance Ticket Booking: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे जल्द ही एक नई 'करंट बुकिंग'सर्विस की शुरुआत करने जा रही है. जिसके तहत पैसेंजर्स अब ट्रेन के खुलने से 15 मिनट पहले भी वंदे भारत ट्रेनों में टिकट बुक कर सकेंगे. इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. लास्ट टाइम में भी वे बिना किसी टेंशन के मेन स्टेशन से लेकर रास्ते में पड़ने वाले बीच के स्टेशनों पर भी खाली सीटों के आधार पर टिकट बुक कर सकेंगे.
Indian Railways IRCTC Advance Ticket Booking: लास्ट टाइम में ट्रेन की टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. वंदे भारत एक्सप्रेस में अब सीट बुक करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. पश्चिमी रेलवे एक नई ‘करंट बुकिंग’सर्विस की शुरुआत करने वाली है. जिसके तहत अब यात्री ट्रेन के खुलने के 15 मिनट पहले तक भी अपना टिकट बुक कर सकेंगे. इस सर्विस को दक्षिणी रेलवे में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू कर दिया गया है. फिलहाल, इस सर्विस के तहत 8 वंदे भारत ट्रेनों को शामिल किया गया है. इस सर्विस को जल्द ही पश्चिम रेलवे भी अपनाने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: Tatkal Ticket बुक किससे करें IRCTC या RailOne? जानिए कौन है सबसे तेज
अब बीच के स्टेशनों से भी कर सकेंगे बुकिंग
दक्षिणी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 17 जुलाई से 8 वंदे भारत ट्रेनों में ‘करंट बुकिंग’ की सर्विस शुरू कर दी है. इस सर्विस के तहत पैसेंजर्स टिकट बुकिंग न सिर्फ मेन स्टेशन बल्कि रास्ते में पड़ने वाले बीच के स्टेशनों पर भी खाली सीटों के आधार पर टिकट बुक कर सकेंगे. सबसे खास बात तो यह है कि सिर्फ टिकट काउंटरों पर ही नहीं बल्कि ऑनलाइन भी टिकट बुक की जा सकेगी. फिलहाल यह सर्विस मंगलुरु सेंट्रल-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस और उसकी वापसी सेवा ट्रेन सहित चुनिंदा ट्रेनों में शुरू कर दी गई है. इस नई सर्विस के आने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
अच्छा फीडबैक मिलने पर वेस्टर्न रेलवे में भी किया जाएगा लागू
पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिणी रेलवे द्वारा शुरू की गई इस सर्विस को लेकर अगर यात्रियों से अच्छा फीडबैक मिलता है, तो इसे पूरे वेस्टर्न रेलवे में लागू किया जाएगा. बता दें कि, इस सर्विस का ज्यादा फायदा टियर-2 शहरों और छोटे शहरों के यात्रियों को होगा. साथ ही इस सर्विस के जरिए वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों में खाली सीटों को कम करने में मदद भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: किन लोगों का बन सकता है आयुष्मान कार्ड? पात्रता चेक करने के बाद ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड बनवाने या अपडेट के समय अब साथ रखें ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स, वरना लगाते रह जाएंगे सेंटर के चक्कर
