6G की रफ्तार पर सवार होगा भारत, दिल्ली में जुटेंगे दुनिया के दिग्गज

IMC 2025: इंडिया मोबाइल कांग्रेस और भारत 6जी अलायंस की साझेदारी में 9-10 अक्टूबर को दिल्ली में होगी दूसरी अंतरराष्ट्रीय भारत 6जी संगोष्ठी. जानिए क्या होगा खास

By Rajeev Kumar | September 24, 2025 9:27 PM

IMC 2025: नई दिल्ली में 9-10 अक्टूबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) और भारत 6जी अलायंस की साझेदारी में दूसरी अंतरराष्ट्रीय भारत 6जी संगोष्ठी का आयोजन होगा. इस मंच पर भारत की 6जी तकनीक (6G Technology) में बढ़ती ताकत और वैश्विक नेतृत्व की भूमिका पर चर्चा होगी.

उद्घाटन करेंगे संचार मंत्री सिंधिया

संगोष्ठी का उद्घाटन संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे. उनके साथ संचार और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर, दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल और सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय सूद भी मौजूद रहेंगे.

8 देशों के प्रतिनिधि, 70+ वक्ता

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में अमेरिका, जापान, जर्मनी, स्वीडन, फिनलैंड, स्कॉटलैंड, यूरोप और ब्रिटेन से विशेषज्ञ शामिल होंगे. भारत की ओर से भी कई प्रमुख वैज्ञानिक, उद्योगपति और नीति निर्माता मंच साझा करेंगे.

टेक कंपनियों की होगी बड़ी भागीदारी

एरिक्सन, नोकिया, एनवीडिया और क्वालकॉम जैसी दिग्गज कंपनियां इस संगोष्ठी में भाग लेंगी. साथ ही जीएसएमए और एनजीएमएन जैसे अंतरराष्ट्रीय निकाय भी मौजूद रहेंगे.

होंगे दो ऐतिहासिक समझौते

इस आयोजन में उद्योग, शिक्षा और सरकार के बीच दो अहम समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर होंगे. साथ ही चार टेक्नोलॉजी रिपोर्ट्स भी जारी की जाएंगी, जो भारत की 6जी रणनीति को दिशा देंगी.

IMC 2025: 8 से 11 अक्टूबर तक

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का आयोजन 8 से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होगा. इसमें 150 देशों से 1.5 लाख से ज्यादा आगंतुकों के आने की उम्मीद है. 400 से ज्यादा प्रदर्शक, 7,000 प्रतिनिधि और 800 वक्ता हिस्सा लेंगे.

IMC 2025: FAQs

Q. भारत 6जी संगोष्ठी कब और कहां होगी?

9-10 अक्टूबर को नई दिल्ली में.

Q. इसमें कौन-कौन सी कंपनियां भाग लेंगी?

एरिक्सन, नोकिया, क्वालकॉम, एनवीडिया सहित कई वैश्विक टेक कंपनियां.

Q. क्या आम लोग इसमें शामिल हो सकते हैं?

पंजीकरण के बाद कुछ सत्रों में भाग लेने की अनुमति मिल सकती है.

Q. IMC 2025 क्या है?

इंडिया मोबाइल कांग्रेस भारत का सबसे बड़ा टेक इवेंट है, जो डिजिटल भारत की ताकत को दर्शाता है.

Gemini Nano Banana ट्रेंड में क्या आपकी प्राइवेसी खतरे में है? अपलोड करने से पहले जानें क्या होता है आपकी तस्वीरों का