Google Pay में बिना डेबिट कार्ड के UPI पिन रीसेट कैसे करें? जान लें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

अगर आप Google Pay यूजर हैं और अपना UPI पिन रीसेट या बदलना चाहते हैं, तो अब यह काम आसानी से कर सकते हैं. खास बात यह है कि अब बिना डेबिट कार्ड के भी UPI PIN रीसेट किया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कैसे.

By Ankit Anand | January 10, 2026 3:35 PM

हम न जाने दिन भर में कितनी बार UPI से पेमेंट करते हैं, कभी सब्जी वाले को, तो कभी ऑटो वाले भइया को. ऐसे में Google Pay सबसे भरोसेमंद UPI ऐप्स में से एक माना जाता है. लेकिन कई बार मन में यह सवाल आता है कि कहीं सालों से रखा एक ही UPI PIN किसी को पता न चल जाए, या फिर अगर PIN भूल जाएं तो क्या करें. ऐसे हालात में UPI PIN रीसेट करना सबसे सही ऑप्शन होता है. पहले Google Pay पर बिना डेबिट कार्ड के PIN रीसेट करना मुमकिन नहीं था, लेकिन अब यह आसान हो गया है.

अब Google Pay कई यूजर्स को आधार वेरिफिकेशन के जरिए, बिना डेबिट कार्ड के भी UPI PIN रीसेट करने की सुविधा देता है. अगर आपका डेबिट कार्ड खो गया है या उस समय आपके पास नहीं है, तो यह तरीका काफी काम का है. बस आपका बैंक आधार ऑथेंटिकेशन सपोर्ट करता हो और आपका आधार मौजूदा मोबाइल नंबर से लिंक हो. इसके बाद आप कुछ ही टैप में अपना UPI PIN बदल सकते हैं. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस.

बिना डेबिट कार्ड के Google Pay में UPI पिन रीसेट कैसे करें? 

  • Google Pay ऐप खोलें और यह पक्का कर लें कि आप सही तरीके से लॉग-इन हैं.
  • होम स्क्रीन पर पहुंचने के बाद ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें और फिर Bank Account का ऑप्शन चुनें.
  • इसके बाद उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें, जिसके लिए आप UPI PIN रीसेट करना चाहते हैं.
  • अकाउंट डिटेल्स वाले पेज पर जाकर Forgot UPI PIN पर टैप करें.
  • अब अगर आपके बैंक में यह सुविधा है और अकाउंट आधार से जुड़ा है, तो Aadhaar Verification का ऑप्शन चुनें.
  • यहां आपको अपने आधार नंबर के पहले छह अंक डालने होंगे और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करना होगा.
  • इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर अपनी पहचान वेरिफाई करें.
  • आखिर में नया UPI PIN सेट करें, उसे कन्फर्म करें और आपका UPI PIN रीसेट हो जाएगा.

ध्यान देने वाली बातें

शुरू करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि अभी सभी बैंकों में यह सुविधा चालू नहीं की गई है, इसलिए हर यूजर का एक्सपीरियंस अलग हो सकता है. लेकिन अगर आपका बैंक इसे सपोर्ट करता है, तो पूरा प्रोसेस फास्ट और पूरी तरह डिजिटल होता है. आपको न तो डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है और न ही बैंक ब्रांच जाने की.

यह तरीका तभी काम करेगा, जब आपने Google Pay में अपना बैंक अकाउंट आधार वेरिफिकेशन के जरिए जोड़ा हो. साथ ही, आपका आधार उसी मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए जो बैंक में रजिस्टर्ड है, वरना OTP नहीं आएगा.

यह भी पढ़ें: अब आधार कार्ड पर्स में रखने की जरूरत नहीं, फोन में रहेगा e-Aadhaar, जानें कैसे करें डाउनलोड