ब्लू आधार कार्ड के लिए नहीं काटने होंगे सेंटर के चक्कर, घर पर आएंगे UIDAI अधिकारी, जानें कैसे

Blue Aadhaar Card: अब ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. UIDAI के अधिकारी खुद आपके घर आकर ब्लू आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे. उससे पहल आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस.

By Ankit Anand | July 12, 2025 2:48 PM
an image

Blue Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड आज हर व्यक्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र बन चुका है. देश की बड़ी संख्या में लोगों के पास यह कार्ड मौजूद है. इस कार्ड की मदद से कई जरूरी काम जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना, स्कूल में दाखिला, बैंकिंग सेवाएं या मोबाइल सिम लेना आदि किए जाते हैं. हालांकि, छोटे बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाना अभी भी कई परिवारों के लिए चुनौती बना हुआ है.

जो नवजात शिशु होते हैं या कम उम्र के बच्चें होते हैं उन्हें आधार सेंटर तक ले जाना आसान नहीं होता. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने एक नई सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत छोटे बच्चों का आधार बनवाने की प्रोसेस पहले से ज्यादा आसान हो गया है. अब इसके लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि UIDAI के अधिकारी खुद आपके घर आकर ब्लू आधार बनाने में मदद करेंगे. आइए विस्तार से जानते हैं इस पूरे प्रोसेस को.

क्या होता है ब्लू आधार कार्ड (Blue Aadhaar Card)?

क्या आप जानते हैं कि छोटे बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनता है. जी हां, छोटे बच्चों का आधार कार्ड को ब्लू आधार कार्ड के नाम से जाना जाता है. देश की लगभग 90 प्रतिशत आबादी के पास आधार कार्ड है और इसमें बच्चों का नाम भी शामिल है. ब्लू आधार कार्ड बच्चों का आधार होता है जो उनके माता-पिता के आधार से लिंक किया जाता है. इसे बनवाना बिल्कुल आसान है. इसके लिए आपको सेंटर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है क्योंकि UIDAI के प्रतिनिधि खुद आपके घर आकर इस आधार कार्ड को बनाएंगे.

ब्लू आधार कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई?

आपका Aadhaar Card असली है या नकली? मुसीबत में पड़ने से पहले जान लें कैसे करें चेक

PM Kisan Yojana: 18 जुलाई को आएंगे पीएम किसान की 20वीं किस्त? जानें कैसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक

FREE राशन हो जाएगा बंद! बिना देर किए कर लें e-KYC, घर बैठे मोबाइल से करने का जानें तरीका

संबंधित खबर

Wordle 1517 का नहीं ढूंढ पाएं सही जवाब? यहां देखें जीतने का सीक्रेट फॉर्मूला

Quordle 1298 की पहेलियों ने घुमा दिया माथा? ये रहा जीतने का आसान तरीका

Garena Free Fire Max Redeem Codes: 14 अगस्त को मिलेंगे फ्री डायमंड और स्किन्स! ऐसे करें क्लेम

Optical Illusion: ‘गणतंत्र’ के बीच में कहां है ‘स्वतंत्र’, सिर्फ सच्चा देशभक्त ही 10 सेकंड के अंदर ढूंढ पाएगा

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version