घर में लगा WiFi नहीं दे रहा स्पीड? इन आसान तरीकों से खुद कर लें ठीक, नहीं पड़ेगी टेक्नीशियन की जरूरत
How To Fix Slow WiFi Speed: अगर आपके WiFi की स्पीड काफी स्लो हो गयी है, बार-बार कनेक्शन टूट रहा है या इंटरनेट ठीक से काम नहीं कर रहा, तो टेंशन न लें क्योंकि ये नॉर्मल बात है. आज हम आपको कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर पर खुद आजमा सकते हैं. आइए जानते हैं.
How To Fix Slow WiFi Speed: आज के समय में जब लगभग हर काम के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है चाहे कॉल करना हो, मैसेज भेजना हो या घर में लगे स्मार्ट टीवी पर मूवी देखनी हो, ऐसे में Wi-Fi हर घर की बुनियादी जरूरत बन चुका है. लेकिन Wi-Fi से जुड़ी दिक्कतें आना भी बिल्कुल नॉर्मल बात है. कभी घर के कुछ कोनों में इंटरनेट बहुत स्लो चलता है, कभी कनेक्शन बार-बार टूटता है, तो कभी Wi-Fi ठीक से काम ही नहीं करता.
ऐसी स्थिति में अक्सर हम मान लेते हैं कि Wi-Fi या राउटर ही खराब हो गया है, जबकि ज्यादातर मामलों में ऐसा नहीं होता. अच्छी बात यह है कि इन दिक्कतों को ठीक करने के लिए किसी टेक्नीशियन को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती. आज हम आपको कुछ आसान और जल्दी अपनाए जा सकने वाले उपाय बता रहे हैं, जिन्हें आप घर पर ही आजमाकर Wi-Fi की इन परेशानियों को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं.
सबसे पहले देखें कि इंटरनेट सच में बंद तो नहीं है
अगर आपके घर के WiFi में दिक्कत आ रही है, तो सबसे पहले यह पता करना जरूरी है कि समस्या WiF में है या पूरे इंटरनेट कनेक्शन में. कई बार राउटर पर लाल लाइट जलने लगती है या लाइट ब्लिंक करने लगती है, जो कनेक्टिविटी में परेशानी का संकेत होता है. ऐसा आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से भी हो सकता है.
इसके लिए किसी वेबसाइट को अलग-अलग डिवाइस पर खोलकर देखें. अगर कहीं भी पेज लोड नहीं हो रहा है, तो अपने सर्विस प्रोवाइडर से कॉन्टैक्ट करें और पता करें कि कहीं आपके इलाके में नेटवर्क डाउन तो नहीं है.
राउटर और मॉडेम को एक बार रीस्टार्ट करें
यह सुनने में आसान लगता है, लेकिन राउटर को रीस्टार्ट करना कई बार WiFi की बड़ी समस्याओं को भी ठीक कर देता है. राउटर और मॉडेम को बंद करें, उन्हें प्लग से निकाल दें और करीब 30 सेकंड इंतजार करें. इसके बाद दोबारा प्लग लगाकर ऑन करें. यह छोटा-सा रीसेट अंदर की सॉफ्टवेयर गड़बड़ियों को दूर कर देता है और अक्सर इंटरनेट कनेक्शन पहले से ज्यादा स्मूद चलने लगता है.
घर में राउटर की जगह चेक करें
यह बात बहुत बेसिक लगती है, लेकिन घर के इंटरनेट में सबसे बड़ी दिक्कत यहीं से शुरू होती है. जरा सोचिए अगर आपका राउटर घर में किसी कोने में, टीवी के पीछे या अलमारी के अंदर रखा है, तो उसका Wi-Fi सिग्नल पूरे घर तक ठीक से नहीं पहुंच पाता. इसका आसान समाधान है राउटर को घर की किसी खुली और बीच वाली जगह पर रखना. अगर संभव हो तो उसे थोड़ी ऊंचाई पर रखें, इससे सिग्नल और बेहतर फैलता है. साथ ही, राउटर को मोटी दीवारों, धातु की चीजों और किचन के माइक्रोवेव जैसे उपकरणों से दूर रखें, क्योंकि ये सभी Wi-Fi सिग्नल को कमजोर कर देते हैं.
क्या एक साथ बहुत ज्यादा डिवाइस कनेक्ट हैं?
अगर आपका Wi-Fi स्लो लग रहा है, तो सबसे पहले देखिए कि उस पर कितने डिवाइस कनेक्ट हुए हैं. आजकल एक ही नेटवर्क पर मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, यहां तक कि कैमरे भी चलते रहते हैं. लेकिन जब एक साथ बहुत सारे गैजेट्स इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, तो स्पीड अपने आप कम हो जाती है, खासकर अगर आपका ब्रॉडबैंड प्लान बेसिक है. ऐसे में जो डिवाइस अभी काम में नहीं हैं, उन्हें डिस्कनेक्ट करें और देखें कि इंटरनेट की रफ्तार बेहतर होती है या नहीं.
WiFi की स्पीड चेक करें
Wi-Fi की स्पीड जांचने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने फोन में कोई फ्री स्पीड टेस्ट ऐप या वेबसाइट इस्तेमाल करें. अगर स्पीड उस प्लान से काफी कम निकलती है, जिसके लिए आप पैसे दे रहे हैं, तो साफ है कि दिक्कत कहीं न कहीं है. ऐसे में अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से कॉनटैक्ट करें, क्योंकि समस्या नेटवर्क, खराब केबल या फिर राउटर में भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: WiFi को घर के किस कोने में रखने से मिलेगी चीते जैसी स्पीड? कइयों को नहीं पता यह राज की बात
