अब घर बैठे YONO ऐप और नेट बैंकिंग से करें SBI KYC, जानिए पूरा प्रोसेस
SBI KYC Update: अगर आपको अपने SBI बैंक अकाउंट का KYC करवाना है, तो आपको अब इसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं. क्योंकि, आप घर बैठे ही SBI बैंक के YONO ऐप और नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन ही ये काम करवा सकते हैं. यहां जानिए ऑनलाइन KYC करने का पूरा प्रोसेस.
SBI KYC: इस डिजिटल जमाने में आधे से ज्यादा काम ऑनलाइन निपटाए जा रहे हैं. ऐसे में बैंकिंग सुविधाएं भी आसान होते जा रही हैं. अब किसी भी छोटे-मोटे काम को कराने के लिए ग्राहकों को बैंक जाकर लंबी लाइन लगने की जरूरत नहीं पड़ती. क्योंकि, अब बैंक की ऑनलाइन सर्विस बैंक ऐप के जरिए ग्राहकों को मिल जा रही है. ऐसे में पासबुक अपडेट करने से लेकर ट्रांजजैक्शन चेक करने तक का काम कोई भी घर बैठे ऑनलाइन कर सकता है. हालांकि, अभी भी कई लोग KYC अपडेट कराने के लिए बैंक के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन अगर आपका बैंक अकाउंट SBI में है तो KYC के लिए बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. क्योंकि, SBI ने ये सुविधा भी ऑनलाइन मुहैया करा दी है. ऐसे में आप भी SBI में अपना KYC (Know Your Customer) अपडेट करना चाहते हैं, तो यहां जानिए ऑनलाइन करने का पूरा प्रोसेस.
KYC क्यों जरूरी है?
- KYC आपके बैंक खाते को सेफ यानी सुरक्षित रखता है.
- फर्जी खातों और धोखाधड़ी को रोकने के लिए बैंक को आपकी सही पहचान की जरूरत होती है.
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमों के तहत सभी ग्राहकों को समय-समय पर KYC अपडेट करना जरूरी है.
- KYC अपडेट न करने पर आपका खाता ब्लॉक भी हो सकता है.
KYC के लिए ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- एड्रेस प्रूफ (बिजली/पानी/टेलीफोन बिल, गैस कनेक्शन बिल, जो 3 महीने से पुराना न हो)
- बैंक पासबुक
घर बैठे SBI में KYC कैसे करें?
आप SBI में अपना KYC दो तरह से कर सकते हैं. पहला SBI के ऑफिशियल वेबसाइट और दूसरा बैंक का YONO ऐप. यहां हम आपको दोनों तरीको के बारे में बताने वाले हैं.
YONO ऐप से SBI KYC करने के स्टेप्स
- अपने मोबाइल में Google Play Store या App Store से YONO APP डाउनलोड करें.
- अपने नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड या MPIN से लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद होम स्क्रीन पर नीचे की ओर Services/Service Request के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- सर्विस मेन्यू में Update KYC या KYC Registration का ऑप्शन दिखाई देगा.
- सभी डिटेल्स भरने के बाद आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे.
- अब डॉक्युमेंट्स अपलोड कर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- सबमिट करते ही आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा.
- बैंक के वेरिफिकेशन करते ही आपको SMS या ईमेल से कन्फर्मेशन मिल जाएगा.
इंटरनेट बैंकिंग से SBI KYC अपडेट कैसे करें?
- SBI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinesbi.sbi पर जाएं.
- “Login” पर क्लिक कर Personal Banking के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद My Accounts या My Profile सेक्शन में जाएं.
- यहां Update KYC का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
- इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा.
- यहां मांगी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सबमिट कर दें.
- अपलोड करने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा.
- OTP दर्ज करने के बाद वेरिफिकेशन का काम होते ही आपका KYC पूरा हो जाएगा.
New SIM Card Rules: कहीं आपके आधार से किसी और का मोबाइल नंबर तो नहीं जुड़ा है? ऐसे करें चेक
कहीं कोई और तो नहीं घुसकर बैठा है आपके Google अकाउंट में? बस एक क्लिक में ऐसे लगाएं पता
