कहीं आपने भी तो नहीं बता दीं ChatGPT को अपनी पर्सनल बातें? देर होने से पहले जानें कैसे करें पूरी हिस्ट्री डिलीट
अगर आप भी ChatGPT से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल सवाल पूछते हैं तो आपको बता दें कि डिफॉल्ट रूप से ChatGPT आपकी चैट हिस्ट्री सेव करता है. हालांकि, आप अपनी प्राइवेसी सेफ रखने के लिए एक आसान तरीके से इस हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
क्या आप भी उन लाखों लोगों में से हैं जो डेली OpenAI के ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं? आज के समय में AI चैटबॉट्स हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं, जो समय बचाने और काम आसान करने में मदद करते हैं. चाहे जल्दी से कोई ईमेल लिखना हो, पूरा आर्टिकल तैयार करना हो, किसी टॉपिक पर आइडिया चाहिए हों या किसी स्टोरी के अलग-अलग एंगल तलाशने हों, ये सारे काम अब ChatGPT कर सकता है.
जैसे-जैसे ज्यादा लोग इस पावरफुल टूल का इस्तेमाल करने लगे हैं, एक जरूरी सवाल सामने आता है कि आखिर आपका डेटा जाता कहां है? डिफॉल्ट तौर पर ChatGPT आपकी चैट हिस्ट्री सेव करता है, जिसमें आपकी पर्सनल और काम से जुड़ी जानकारियां भी शामिल हो सकती हैं.
ऐसे में मन में एक सवाल जरूर आता है कि क्या ChatGPT में सेव हुआ डेटा डिलीट किया जा सकता है? इसका जवाब है हां, और इसका तरीका भी काफी आसान है. कुछ ही स्टेप्स फॉलो करके आप अपनी चैट हिस्ट्री साफ कर सकते हैं और अपनी प्राइवेसी पर खुद कंट्रोल रख सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
Android या iOS डिवाइस से OpenAI का ChatGPT कैसे डिलीट करें?
- स्टेप 1: अपने Android या iOS फोन में ChatGPT ऐप खोलें और अपनी ईमेल ID से लॉग इन करें.
- स्टेप 2: ऊपर बाईं तरफ दिए गए दो हॉरिजॉन्टल लाइन (मेन्यू) पर टैप करें.
- स्टेप 3: अब अपनी प्रोफाइल पर टैप करके ChatGPT की सेटिंग्स खोलें.
- स्टेप 4: नीचे स्क्रॉल करें और Data Controls ऑप्शन पर टैप करें.
- स्टेप 5: Delete OpenAI Account चुनें और दिए गए निर्देशों को फॉलो करके अपना अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर दें.
यह भी पढ़ें: ChatGPT, Grok और Gemini जैसे AI टूल्स से भूल कर भी न पूछें ये 5 बातें, वरना खुद को डाल देंगे मुश्किल में
