Happy Makar Sankranti 2026 Wishes, Images, Status: तिल-गुड़ की मिठास संग हो खुशियों की उड़ान, मकर संक्रांति के खास मौके पर अपनों को भेजें दिल से शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti 2026 Wishes, Images, Status: आज मकर संक्रांति पर तिल-गुड़ की तरह रिश्तों में भी मिठास बनाए रखने के लिए अपनों को भेजें शुभकामना संदेश. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर लगाने के लिए यहां कुछ संक्रांति से जुड़े स्टेटस भी दिए गए हैं.
Happy Makar Sankranti 2026 Wishes, Images, Status: आज 14 जनवरी मकर संक्रांति का पर्व है. आज के दिन भारत के कई हिस्सों में अलग-अलग नाम से इस दिन को मनाया जा रहा है. इस त्योहार पर हर तरफ आसमान में रंग-बिरंगी पतंगे उड़ती नजर आती हैं. तिल–गुड़ की मिठास रिश्तों में अपनापन घोलती है और सूर्य की उत्तरायण से शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. इस खास दिन पर रिश्तों में भी मिठास घोलने के लिए एक-दूसरे को संक्रांति की बधाई देते हैं. ऐसे में यहां अपनों को भेजने के लिए कुछ खास शुभकामना संदेश दिए गए हैं, जिसे आप अपनों को भेज सकते हैं. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए स्टेटस और इमेज भी दिए गए हैं.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं | Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi
- तिल-गुड़ की मिठास संग खुशियों की सौगात हो,
पतंगों सी ऊंची आपकी हर एक उड़ान हो,
सूरज सा चमके आपका हर एक कल,
मकर संक्रांति पर बस खुशियों की पहचान हो.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.
- सर्द हवाओं में भी दिलों में गर्माहट रहे,
हर चेहरे पर मुस्कान की सौगात रहे,
इस संक्रांति बदल जाए किस्मत की चाल,
हर दिन आपके लिए खास रहे.
हैप्पी मकर संक्रांति.
- धूप नई, उमंग नई,
जीवन में हर तरंग नई,
संकल्प नए, सपने नए,
मकर संक्रांति लाए खुशियां कई.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.
- पतंगों संग उड़ें आपके अरमान,
सूरज दे जीवन को नई पहचान,
तिल-गुड़ जैसे मीठे रहें रिश्ते,
मकर संक्रांति लाए खुशहाल जहान.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.
- नया सवेरा, नई शुरुआत,
खुशियों की हो हर बात,
सूरज संग बढ़े सफलता का मान,
मकर संक्रांति हो खुशियों की सौगात.
हैप्पी मकर संक्रांति.
- सूर्य देव की कृपा से
आपका जीवन प्रकाशमय हो,
हर दिन नई शुरुआत हो,
मकर संक्रांति मुबारक हो.
- धूप का हर किरण संदेश लाए,
नए सपनों का उजाला साथ लाए.
पुराने गम पिघल जाएं बर्फ की तरह,
मकर संक्रांति खुशियों की सौगात लाए.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.
- पतंगों के संग उड़ें उम्मीदें सारी,
हर सुबह हो खुशियों से भरी-प्यारी,
तिल-गुड़ जैसे मीठे हों रिश्ते सभी,
हर संकट हार जाए, जीत हो तुम्हारी.
हैप्पी मकर संक्रांति.
- नया उजाला, नई पहचान,
खुशियों से भरा हो हर अरमान,
सूरज उत्तरायण, किस्मत मेहरबान,
मकर संक्रांति दे जीवन को नई उड़ान.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.
- सूरज से सीखें हर दिन चमकना,
हवाओं से सीखें खुलकर महकना,
इस पावन संक्रांति पर दुआ है हमारी,
जीवन में कभी न आए थकना.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.
व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए मकर संक्रांति शुभकामना स्टेटस | Happy Makar Sankranti Status for WhatsApp, Instagram and Facebook (Hindi)
- तिल-गुड़ की मिठास संग खुशियों की उड़ान, मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.
- उत्तरायण का शुभ संयोग, खुशियों से भरा हर योग, मकर संक्रांति की बधाई.
- धूप, पतंग और मिठास का त्योहार, मुबारक हो मकर संक्रांति का त्योहार.
- सूरज देव की कृपा से हर दिन रोशन हो. मकर संक्रांति मुबारक हो.
- तिल-गुड़ खाओ दोस्त, कड़वाहट भूल जाओ, हैप्पी मकर संक्रांति.
- इस पावन पर्व पर आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो. शुभ मकर संक्रांति.
- सर्दियों की धूप और अपनों का साथ, इन्हीं खुशियों के संग बीते हर पल. मकर संक्रांति मुबारक हो.
- पतंगों की तरह आपके सपने ऊंचाई छुएं और हर कोशिश सफल हो. मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.
