Happy Independence Day 2025 Wishes, Images, Status: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपनों के दिलों में जगाएं देशप्रेम, भेजें ये खास संदेश
Happy Independence Day 2025 Wishes, Images, Quotes: इस 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपनों को भेजें ये खास देशभक्ति से भरे मैसेज, कोट्स और इमेज.
Happy Independence Day 2025 Wishes, Images, Quotes, Status: इस साल भारत 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस हर देशवासी के लिए एक ऐसा खास मौका है, जब सभी न सिर्फ गर्व से भारतीय तिरंगा लहराते हैं बल्कि उन सभी देश के वीर जवानों को याद करते हैं , जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. इस खास दिन पर लोग अपने परिवार और दोस्तों को आजादी की शुभकामनाएं भेजते हैं और देशभक्ति से भरे कोट्स या इमेजेस भी शेयर करते हैं. अब तो सोशल मीडिया (व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक) पर भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने का ट्रेंड जोरों पर है. ऐसे में अगर आपको भी किसी अपने या फिर सोशल मीडिया पर इंडिपेंडेंस डे की शुभकामनाएं देनी है, तो फिर आज हम लाएं हैं आपके लिए हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2025 के लिए कुछ बेहतरीन संदेश और विशेज. जिन्हें आप अपने दोस्त-परिवार वालों के साथ या फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.
स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं | Happy Independence Day Wishes
- आजादी का जश्न मनाएं, तिरंगा लहराएं, और वीरों के बलिदान को याद करें. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
- वतन पर जो फना हो गए, उनकी याद में सर झुकाएं. आपको और आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
- चलो फिर से वो नजारा याद करें, शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, उसे याद करें. स्वतंत्रता दिवस मुबारक.
- तिरंगे की शान, देश का मान, हम सबका अभिमान. जय हिंद, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
- तिरंगे के रंग में रंगा यह दिन, हमारे दिलों में देशभक्ति की लहर लेकर आया है. जय हिंद जय हिंद, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
- गर्व है मुझे अपने भारत पर, गर्व है मुझे अपने तिरंगे पर. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई
- शहीदों की शहादत के बिना ये आजादी मुमकिन न थी, आओ उनके बलिदान को सलाम करें. जय हिंद, जय भारत.
- हम आजाद हैं क्योंकि हमारे वीरों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, उन सभी को नमन और आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
- देशभक्ति की भावना आपके दिल में हमेशा जगी रहे और भारत हमेशा प्रगति करता रहे . स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे कोट्स | Happy Independence Day 2025 Quotes in Hindi
- आजादी मिली है बलिदानों से, इसे खोने न देना अपने छोटे-छोटे स्वार्थों में. जय हिंद
- तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, यह हमारी पहचान और हमारी आत्मा है.
- जब तक देश की मिट्टी से मोहब्बत है, तब तक आजादी अमर है. जय हिंद
- आज का दिन है गर्व करने का, शहीदों की कुर्बानी पर अपनी आजादी पर और अपने भारत पर… जय हिंद, जय भारत
- जिसे देख कर दुश्मन भी सलाम करें, ऐसा तिरंगा हर भारतीय की शान है. जय हिंद, जय भारत
- लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है, उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी.
- आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है. खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है.
- देश के लिए जीएंगे, देश के लिए मरेंगे, तिरंगे की शान में हमेशा सर झुकाएंगे.
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे व्हाट्सएप मैसेज | Happy Independence Day 2025 Status
- शहीदों की चिताओं पर, लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मिटने वालों का, यही बाकी निशां होगा.
जब तक है दम में दम, तिरंगा ऊंचा रहेगा,
हर दिल में हिंदुस्तान का नाम होगा.
जय हिंद!
- मिट्टी की खुशबू, लहू का रंग,
वीरों के बलिदान का संग.
इस पर्व पर दिल से पुकार,
भारत माता की जय बार-बार.
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!
- तिरंगे की शान में, दिल ये कुर्बान है,
देश के लिए जीना ही मेरा अरमान है.
हर सुबह करे सलाम इस धरा को,
क्योंकि भारत मेरी जान है.
जय हिंद, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
- जहां हर खेत में सुनहरी फसल लहराती है,
जहां हर दिल में बस देशभक्ति समाती है.
ऐसा है मेरा प्यारा हिंदुस्तान,
जिस पर हमें गर्व है, जान से भी ज्यादा प्यार है.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
- दिल हमारा एक हैं, एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पर हो जाएंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
यह भी पढ़ें: Independence Day Tricolour Recipes: ये 5 तिरंगा डिशेज जो लगा देंगी इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन में चार चांद
