Happy Dussehra 2025: WhatsApp और Facebook पर लगाएं ये दमदार Status और Images, अपनों को दें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश

Happy Dussehra 2025: आज पूरे भारत में विजयादशमी यानी दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में आज के खास अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दशहरे की शुभकामनाएं भेजने व Instagram, WhatsApp और Facebook पर स्टोरी लगाने के लिए हम लाएं हैं आपके लिए खास शुभकामना संदेश और स्टेटस. जिन्हें आप अपने खास लोगों को भेज सकते हैं और अपने सोशल मीडिया पर भी लगा सकते हैं.

By Shivani Shah | October 2, 2025 9:37 AM

Happy Dussehra 2025: आज विजयादशमी है. विजयादशमी को दशहरा या दशमी भी कहा जाता है. दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन है. आज के दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था और सत्य व धर्म की रक्षा की थी. वहीं, आज के दिन माता दुर्गा ने भी महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था. जिससे आज के दिन को शक्ति की जीत का दिन भी कहा जाता है. दशहरा के खास अवसर पर जगह-जगह रावण दहन किया जाता है. यानी कि रावण के पुतले जलाए जाते हैं और लोग एक-दूसरे को विजयादशमी/दशहरा की बधाई देते हैं. अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस और इमेज लगाते हैं. ऐसे में अगर इस खास अवसर पर आप भी अपनों को दशहरा की बधाई और अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस या इमेज के जरिए अपनों को दशहरा की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं खास शुभकामना संदेश, इमेज और स्टेटस. जिन्हें आप अपने खास लोगों को भेज सकते हैं और सोशल मीडिया पर भी लगा सकते हैं.

हैप्पी दशहरा

Happy Dussehra Wishes for Instagram, WhatsApp, Facebook (Hindi)

सत्य की विजय हो, असत्य का नाश हो.
बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है दशहरा.
आपको और आपके परिवार को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं.

रावण पर राम की जीत का संदेश देता है दशहरा.
आपके जीवन में भी सदैव सत्य और धर्म की विजय हो.
दशहरे की ढेर सारी शुभकामनाएं.

दशहरा हमें यह सिखाता है कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो,
अच्छाई के सामने टिक नहीं सकती.
आपको इस विजयादशमी की हार्दिक बधाई.

दशहरे की शुभकामनाएं

असत्य पर सत्य की जीत,
बुराई पर अच्छाई की जीत,
अहंकार पर विनम्रता की जीत,
यही संदेश देता है दशहरा.
आपको और आपके परिवार को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं.

जैसे भगवान राम ने रावण का संहार किया,
वैसे ही आपके जीवन से सारे दुख और कठिनाइयां दूर हों.
विजयादशमी की मंगलकामनाएं.

दशहरा स्टेटस

सत्य और धर्म के मार्ग पर चलें,
विजय निश्चित ही आपकी होगी.
आपको विजयादशमी की ढेरों शुभकामनाएं.

दशहरा का यह शुभ पर्व आपके जीवन में,
नई उमंग और खुशियों की सौगात लाए.
आप और आपके परिवार को दशहरे की ढेरों शुभकामनाएं.

दशहरा इमेज

Happy Dussehra Status for Instagram, WhatsApp, Facebook (Hindi)

  • सत्य की राह पर चलो, विजय तुम्हारी होगी. विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
  • रावण के दस सिर हमें सिखाते हैं, अहंकार, क्रोध, लालच, ईर्ष्या जैसे दुर्गुणों का नाश करें. दशहरे की शुभकामनाएं.
  • राम की तरह धर्म का साथ दें, रावण की तरह अहंकार को त्याग दें. हैप्पी विजयादशमी.
  • इस दशहरे पर आपके जीवन में खुशियों की बौछार हो और हर मुश्किल का संहार हो. हैप्पी विजयादशमी.
दशहरा की शुभकामनाएं.
  • प्रभु श्री राम के नाम से होगा मन के अंदर बैठे रावण का सर्वनाश. दशहरा की शुभकामनाएं.
  • रावण का संहार, बुराई का नाश, राम के आशीर्वाद से हो जीवन में खुशियों की बहार. दशहरा की शुभकामनाएं.
  • रावण के जैसे अहंकार को त्याग दें और प्रभु राम की तरह धर्म का साथ दें. दशहरा की शुभकामनाएं.
  • सत्य और धर्म पर चलोगे तो प्रभु राम भी साथ देंगे. आपको और आपके पूरे परिवार को दशहरा की शुभकामनाएं.

Dussehra 2025 Shami Ke Upay: दशहरा पर शमी के पत्तों की पूजा से मिलता है विशेष आशीर्वाद, जानें ज्योतिषीय महत्व

Ravan Dahan 2025 Timing: आज है दशहरा, यहां से नोट करें रावण दहन की टाइमिंग