Happy Chhath Puja 2025 Usha Arghya Wishes, Images, Status: उगते सूरज के संग दें शुभकामनाएं, अपनों तक पहुंचाएं छठी मइया का आशीर्वाद

Happy Chhath Puja 2025 Usha Arghya Wishes, Images, Status: इस साल 25 अक्टूबर से छठ महापर्व की शुरुआत हुई थी और आज यानी 28 अक्टूबर को छठ पूजा का चौथा और आखरी दिन मनाया जा रहा है. इस दिन उगते सूरज को उषा अर्घ्य दिया जाता है, जिससे जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा मिलती रहे. इस शुभ मौके पर अपनों को भेजें छठ पूजा की शुभकामना संदेश.

By Ankit Anand | October 28, 2025 5:45 AM

Happy Chhath Puja 2025 Usha Arghya Wishes, Images, Status: हर साल आस्था और भक्ति का महापर्व छठ पूजा बड़े उत्साह से मनाया जाता है. इस बार यह पवित्र पर्व 25 से 28 अक्टूबर 2025 को मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत नहाय-खाय के साथ हुई थी और आज यानी 28 अक्टूबर को उषा अर्घ्य के साथ इसका समापन होगा. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, छठ पूजा सूर्य देव और छठी मइया को समर्पित होती है. इस महापर्व के दौरान महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और सख्त नियमों का पालन करते हुए संतान की लंबी उम्र, परिवार की सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं. इस पावन मौके पर लोग एक-दूसरे को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हैं. आप भी नीचे दिए गए सुंदर संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को छठ की बधाई दे सकते हैं.

Happy chhath puja 2025 usha arghya wishes, images, status: उगते सूरज के संग दें शुभकामनाएं, अपनों तक पहुंचाएं छठी मइया का आशीर्वाद 4

उषा अर्घ्य की शुभकामनाएं | Happy Chhath Puja Usha Arghya Wishes in Hindi

  • छठी मइया के आशीर्वाद से,

सारे दुख दर्द मिट जाएं,

उषा अर्घ्य के इस पावन क्षण में,

आपके जीवन में खुशियां समा जाएं.

  • मां छठी की पूजा करें श्रद्धा से,

हर मन में भक्ति का भाव रहे,

उषा अर्घ्य के इस शुभ अवसर पर,

आपके जीवन में उजाला रहे.

Happy chhath puja 2025 usha arghya wishes, images, status: उगते सूरज के संग दें शुभकामनाएं, अपनों तक पहुंचाएं छठी मइया का आशीर्वाद 5
  • उषा अर्घ्य के साथ आपके जीवन में नई रोशनी आए, 

सुख-समृद्धि और शांति बनी रहे, 

छठी मइया का आशीर्वाद सदा आप पर रहे.

  • छठी मइया आपके जीवन में खुशियों की किरणें भर दें, 

और हर मनोकामना पूरी करें. 

शुभ छठ पूजा!

  • छठी मइया का व्रत निराला,

भक्ति में है अटूट उजाला,

उषा अर्घ्य के इस शुभ दिन,

हर मन हो जाए मतवाला.

Happy chhath puja 2025 usha arghya wishes, images, status: उगते सूरज के संग दें शुभकामनाएं, अपनों तक पहुंचाएं छठी मइया का आशीर्वाद 6

व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए छठ उषा अर्घ्य शुभकामना स्टेटस | Happy Chhath Puja Sandhya Arghya Status for WhatsApp, Instagram and Facebook (Hindi)

  • उगते सूरज को अर्घ्य देकर करो मां छठी की आराधना, हर मन में बस जाए श्रद्धा, हर जीवन में हो उजियारा. 
  • छठ पूजा का ये पावन दिन लाए खुशियों की बहार, मां छठी करें सबका कल्याण, मिटे जीवन से अंधकार. 
  • उषा अर्घ्य के इस शुभ अवसर पर, सूर्य देव दें आपको अपार खुशियां और सफलता का वरदान. 
  • मां छठी के चरणों में अर्घ्य चढ़ाएं, हर मुराद पूरी हो, हर दुख मिट जाए. 
  • भोर की लालिमा में छलकती आस्था, मां छठी का आशीर्वाद रहे सदा साथ.

छठ पूजा के लिए कोई जरूरी सामान छूट तो नहीं रहा? घर बैठे 15 मिनट में यहां से मंगाएं