Apple की राह चली Google, भारत में पिक्सेल स्मार्टफोन बनाने के लिए की तगड़ी तैयारी

डिक्सन, कॉम्पल इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एक समझौते के तहत पिक्सेल स्मार्टफोन बनाएगी. कॉम्पल इलेक्ट्रॉनिक्स गूगल के प्रोडक्ट्स बनाती है.

By Agency | May 24, 2024 5:38 PM

Apple की तरह अब Google ने भी मेक इन इंडिया स्मार्टफोन के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. खबर है कि गूगल अपने पिक्सेल स्मार्टफोन फॉक्सकॉन, डिक्सन के कारखानों में बनाएगी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा है कि प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल, राज्य में पहली बार अपने अल्ट्रा-प्रीमियम पिक्सेल स्मार्टफोन का विनिर्माण करने के लिए फॉक्सकॉन के साथ साझेदारी करेगी. सूत्रों के मुताबिक, फॉक्सकॉन के साथ गूगल की साझेदारी डिक्सन के कारखाने में पिक्सेल स्मार्टफोन बनाने की उसकी योजना के अलावा है.

स्टालिन ने एक बयान में कहा, गूगल पिक्सेल मोबाइल फोन का विनिर्माण करने के लिए तमिलनाडु में फॉक्सकॉन के साथ साझेदारी करेगी. साथ ही, कंपनी ने कारखाना स्थापित करने की पेशकश की है. सूत्रों के मुताबिक, गूगल भारत से स्मार्टफोन निर्यात भी करेगी.

Apple के भारत में रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज करने पर CEO टिम कुक क्या बाेले?

एक सूत्र ने कहा, डिक्सन, कॉम्पल इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एक समझौते के तहत पिक्सेल स्मार्टफोन भी बनाएगी. कॉम्पल इलेक्ट्रॉनिक्स गूगल के उत्पाद बनाती है. एक अन्य सूत्र ने कहा विनिर्माण सितंबर से शुरू होगा और उत्पादन स्थिर होने पर निर्यात शुरू होगा.

इस संबंध में गूगल और फॉक्सकॉन को ई-मेल भेजकर टिप्पणी मांगी गयी, लेकिन फिलहाल उनका कोई जवाब नहीं आया है. कंपनी ने अक्टूबर में भारत में पिक्सेल स्मार्टफोन बनाने की योजना की घोषणा की थी.

Pixel 8a Offer: Google के नये 64MP कैमरा स्मार्टफोन पर मिल रही बड़ी छूट

Next Article

Exit mobile version