Google Pixel 10 Vs Pixel 9: डिजाइन से लेकर फीचर्स तक, कितनी अलग होगी नई फ्लैगशिप सीरीज

Google Pixel 10 Vs Pixel 9: आज गूगल अपना नया फ्लैगशिप सीरीज पिक्सल 10 लॉन्च करने वाला है. ऐसे में लॉन्च से पहले ही सीरीज की सारी डिटेल्स लीक हो चुकी हैं. ऐसे में जानिए कितना अलग होगा गूगल का नया सीरीज पिक्सल 9 से.

By Shivani Shah | August 20, 2025 3:18 PM

Google Pixel 10 Vs Pixel 9: Google Pixel 10 Series को लेकर यूजर्स में क्रेज बढ़ता दिख रहा है. हर कोई इस सीरीज के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हालांकि, आज न्यूयॉर्क में गूगल का बड़ा इवेंट Made by Google आयोजित होने वाला है. जिसमें कंपनी अपने नए सीरीज को लॉन्च करने वाली है. लेकिन भारत में Google Pixel 10 Series 21 अगस्त को लॉन्च होगी. गूगल इंडिया में भी इसके लिए एक खास इवेंट करने वाला है. वहीं, लॉन्च से पहले ही Google Pixel 10 Series की कीमत से लेकर फीचर्स तक लीक हो चुके हैं. ऐसे में Pixel 10 Series की डिजाइन और फीचर्स सब Pixel 9 Series से मिलते-जुलते दिखाई दे रहे हैं. जिसे देखने के बाद कई लोग सोच रहे हैं कि आखिर इस सीरीज में नया क्या मिलने वाला है. आज हम आपको Pixel 10 और 9 Series के फीचर्स के बीच का अंतर बताएंगे. साथ ही बताएंगे कि Google Pixel 10 Series में क्या खास यूजर्स को मिलेगा.

Google Pixel 10 Series की कीमत

लॉन्च से पहले ही Google Pixel 10 Series की कीमत लीक हो गई है. Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज की शुरुआती कीमत भारत में करीब 91,450 रुपये हो सकती है. वहीं, Pixel 10 Pro की कीमत लगभग 1,11,800 रुपये और Pixel 10 Pro XL की कीमत लगभग 1,32,100 रुपये होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि, भारत में Pixel 9 को शुरुआती कीमत 79,999 पर लॉन्च किया गया था.

Pixel 10 Vs Pixel 9: डिस्प्ले | Pixel 10 Vs Pixel 9: Display

डिजाइन कि बात करें तो पिक्सल 9 और 10 सीरीज देखने में बिल्कुल एक जैसे हैं. Pixel 9 में 60Hz से 120Hz तक का रिफ्रेश रेट, 2700nits तक की पीक ब्राइटनेस, 1080×2424 पिक्सल रेजोल्यूशन और 422ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट के साथ 6.3-इंच Actua OLED डिस्प्ले है. शार्प और कलरफुल स्क्रीन के लिए Pixel 9 के डिस्प्ले में HDR10+ का सपोर्ट भी मिला हुआ है.

वहीं लीक के अनुसार, Google Pixel 10 में LTPO टेक्नोलॉजी, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.3-इंच का ब्राइट OLED स्क्रीन हो सकता है. पिक्सल 10 में इस बार 3000nits तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है.

Pixel 10 Vs Pixel 9: कैमरा | Pixel 10 Vs Pixel 9: Camera

पिक्सल 9 के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50MP का प्राइमरी और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. दोनों कैमरा 4K वीडियो शूट सपोर्ट कर सकते हैं.

वहीं, लीक के मुताबिक इस बार Pixel 10 में कैमरा और भी एडवांस मिल सकता है. मॉडल के बैक पैनल में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 48MP के अल्ट्रावाइड लेंस के अलावा 11MP का थर्ड टेलीफोटो कैमरा हो सकता है.

Pixel 10 Vs Pixel 9: प्रोसेसर | Pixel 10 Vs Pixel 9: Processor

पिक्सल 9 में परफॉर्मेंस के लिए Google Tensor G4 का चिपसेट दिया गया है, जो Android 14 पर रन करता है. पिक्सल 9 बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के साथ AI फीचर्स के लिए भी काफी पावरफुल है.

लीक के मुताबिक, इस बार Pixel 10 में Google का नया Tensor G5 प्रोसेसर मिल सकता है, जो Android 15 पर रन करेगा. इतना ही नहीं, यह AI बेस्ड होने के साथ-साथ फास्ट परफॉर्मेंस देगा. साथ ही कई सारे Gemini AI फीचर और गहरा इंटीग्रेशन पिक्सल 10 में मिल सकता है.

Pixel 10 Vs Pixel 9: बैटरी | Pixel 10 Vs Pixel 9: Battery

27W फास्ट वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पिक्सल 9 में 4700mAh की बैटरी मिलती है. वहीं, लीक के अनुसार Pixel 10 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,970mAh की बैटरी मिल सकती है.

Google Pixel 10 Series से आज उठेगा पर्दा, लॉन्च से पहले सामने आई नए मॉडल्स की कीमत

Google Pixel 10 के आने से पहले Pixel 9 की कीमत हुई धड़ाम, यहां मिल रहा बस ₹10000 में

Redmi 15 5G बनाम Poco M7 Plus 5G: बजट सेगमेंट में बड़ी टक्कर, दमदार कौन?