Google Meet भारत में हुआ डाउन, वीडियो कॉल करने में आ रही दिक्कत, यूजर्स कर रहे सोशल मीडिया पर शिकायत

Google Meet Down: भारत में गूगल मीट डाउन, 1,627 यूजर्स ने रिपोर्ट किया. मीटिंग जॉइन करने में दिक्कत, सोशल मीडिया पर गुस्सा

By Rajeev Kumar | November 26, 2025 1:22 PM

Google Meet Down: भारत में बुधवार को गूगल मीट अचानक ठप पड़ गया हजारों यूजर्स ने शिकायत की कि वे मीटिंग में शामिल ही नहीं हो पा रहे हैं. आउटेज मॉनिटरिंग प्लैटफॉर्म Downdetector पर दोपहर 12:27 बजे तक करीब 1,627 रिपोर्ट दर्ज हुईं. सबसे ज्यादा दिक्कत वेबसाइट के जरिये मीटिंग जॉइन करने में सामने आई.

मीटिंग जॉइन करने में दिक्कत

कई यूजर्स ने बताया कि लिंक क्लिक करने के बाद भी मीटिंग खुल ही नहीं रही. कुछ लोग लॉगिन कर पा रहे थे लेकिन उनकी टीम के बाकी सदस्य बाहर ही अटके रहे. इससे ऑफिस वर्क और ऑनलाइन क्लासेस पर सीधा असर पड़ा.

सोशल मीडिया पर गुस्सा

जैसे ही सर्विस डाउन हुई, यूजर्स ने X (पूर्व ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जाहिर की. किसी ने लिखा, Google Meet मेरे काम से पहले ही क्रैश हो गया, तो किसी ने मजाक में कहा, मीट नहीं खुल रहा, आज मैं सबसे ज्यादा फ्री हूं. कई लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर इस महीने हर बड़ी टेक कंपनी क्यों डाउन हो रही है.

अमेरिका में भी हुआ था बड़ा आउटेज

इससे पहले सितंबर में अमेरिका में गूगल मीट ने 15,000 से ज्यादा यूजर्स को प्रभावित किया था. उस समय कंपनी ने माना था कि कंटेंट एज कैश में बदलाव से सर्विस ठप हुई थी. बाद में इंजीनियर्स ने बदलाव को रिवर्स कर समस्या सुलझाई.

हालिया टेक आउटेज की कड़ी

गूगल मीट से पहले क्लाउडफ्लेयर की गड़बड़ी ने X, Canva और ChatGPT जैसी बड़ी साइट्स को ठप कर दिया था. कंपनी ने इसे अपनी नाकामी मानते हुए कहा कि नेटवर्क की समस्या ने इंटरनेट ट्रैफिक को बुरी तरह प्रभावित किया.

Google Play ने जारी की 2025 की बेस्ट Apps और Games की लिस्ट: India में AI और Local कंटेंट का बोलबाला