फेक Google Review Jobs से बैंक खाते तक पहुंच रहे ठग, जानिए कैसे बचें

गृह मंत्रालय की साइबर एजेंसी ने बताया है कि कैसे फेक गूगल फॉर्म और रिव्यू (Google Review Job) के जरिए साइबर ठग लोगों को ठग रहे हैं. जानिए स्कैम की पूरी प्रक्रिया और बचाव के उपाय

By Rajeev Kumar | September 19, 2025 9:19 PM

Google Review Jobs Cyber Scam Safety Tips: अब सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, गूगल की आड़ में भी साइबर ठग आपके बैंक खाते तक पहुंच बना रहे हैं. भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C) ने चेतावनी दी है कि फेक Google फॉर्म और रिव्यू के जरिए भोले-भाले लोगों को ठगा जा रहा है. सरकारी ट्विटर हैंडल ‘साइबर दोस्त’ ने इस स्कैम की पूरी कार्यप्रणाली और बचाव के उपाय साझा किए हैं.

कैसे होता है फेक Google Review स्कैम?

  • साइबर ठग वर्क फ्रॉम होम या पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लोगों को टारगेट करते हैं
  • शुरुआत में छोटी रकम ट्रांसफर कर भरोसा जीतते हैं
  • फिर Telegram या WhatsApp ग्रुप में जोड़ते हैं और हाई रिटर्न का लालच देते हैं
  • इनवेस्टमेंट के बाद फर्जी वर्चुअल वॉलेट में नकली अमाउंट दिखाकर और पैसे मांगते हैं
  • अंत में पीड़ित को ठगकर गायब हो जाते हैं

स्कैम का नया तरीका: गूगल फॉर्म और रिव्यू (Google Review Jobs Scam)

  • फेक Google Review Jobs के नाम पर लिंक भेजे जाते हैं
  • लिंक पर क्लिक करने से खतरनाक ऐप्स या बग फोन में इंस्टॉल हो सकते हैं
  • इससे बैंकिंग डिटेल्स, OTP और अन्य संवेदनशील जानकारी हैक हो सकती है

साइबर दोस्त ने बताए बचाव के उपाय

  • अनजान नंबर से आए मैसेज या लिंक पर आंख बंद कर भरोसा न करें
  • किसी भी काम की शुरुआत से पहले उसकी पूरी जानकारी लें
  • इनवेस्टमेंट से पहले सोच-समझकर फैसला लें
  • ऑफर या डिस्काउंट के लालच में आकर किसी फेक लिंक पर क्लिक न करें

सरकारी एजेंसी की चेतावनी

Indian Cybercrime Coordination Centre के ‘साइबर दोस्त’ हैंडल ने X (पूर्व में Twitter) पर यह जानकारी साझा की है. यह हैंडल गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है और साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने का काम करता है.

Online Gaming Bill 2025: क्या हैं ऑनलाइन गेमिंग के नये नियम, 1 अक्टूबर से मनी गेम्स पर बैन

कइयों को नहीं पता SMS के पीछे लिखे ‘S’, ‘P’, ‘G’ या ‘T’ का मतलब? जान गए तो नहीं फंसेंगे स्कैम में