200MP कैमरा वाले Vivo के नये मॉडल्स को सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका, पहली सेल में मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Vivo X300 Series Sale Starts: हाल ही में लॉन्च हुए Vivo X300 Series की सेल आज से शुरू हो गई है. इस सीरीज में दो मॉडल्स शामिल हैं और दोनों ही मॉडल्स पर कंपनी अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही है. ऐसे में अगर आप इन मॉडल्स को खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर आपके पास अच्छा मौका है.

By Shivani Shah | December 10, 2025 8:06 AM

Vivo X300 Series Sale Starts: अगर आप भी Vivo के नये 200MP कैमरा वाले मॉडल्स Vivo X300 Series की सेल का इंतजार कर रहे हैं, तो फिर खुश हो जाइए. क्योंकि, आज से Vivo X300 Series के दोनों मॉडल्स Vivo X300 और Vivo X300 Pro की सेल शुरू हो गई है. दोनों ही मॉडल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध है. सबसे खास बात तो कि आज पहली सेल पर दोनों ही मॉडल्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. बेस मॉडल पर जहां कंपनी 8 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, तो वहीं, टॉप मॉडल पर 11,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में आप सस्ते में Vivo X300 सीरीज को खरीद सकते हैं. आइए डिटेल्स में जानते हैं ऑफर्स के बारे में.

Vivo X300 Series की कितनी है कीमत? | Vivo X300 Series Price

Vivo X300 तीन वेरिएंट्स 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+512GB ऑप्शन में लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत 75,999 रुपये, 81,999 रुपये और 85,999 रुपये है. वहीं, Vivo X300 Pro को सिर्फ एक वेरिएंट 16GB+512GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 1,09,999 रुपये है. इसके अलावा, इस सीरीज के साथ आने वाले टेलीफोटो एक्सटेंडर किट की कीमत 18,999 रुपये है.

Vivo X300 Series पर क्या मिल रहा है ऑफर?

वहीं, आज पहली सेल पर Vivo अपने इस नये फ्लैगशिप सीरीज पर HDFC, SBI, AXIS और UPI पर अच्छा-खासा बैंक डिस्काउंट दे रही है. Vivo X300 के तीनों वेरिएंट्स कि बात करें, तो बेस वेरिएंट 12GB+256GB पर 7,600 रुपये, मिड वेरिएंट पर 8,200 रुपये और टॉप वेरिएंट पर 8,600 रुपये का तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में बैंक डिस्काउंट के बाद बेस वेरिएंट को आप 68,399 रुपये, मिड वेरिएंट को 73,799 रुपये और टॉप वेरिएंट को 77,399 रुपये में खरीद सकते हैं.

Vivo x300 ऑफर

दूसरी ओर, सीरीज के टॉप मॉडल Vivo X300 Pro के 16GB+512GB वेरिएंट पर कंपनी HDFC, SBI, AXIS बैंक कार्ड और UPI पर 11,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दे रही है. ऐसे में बैंक डिस्काउंट के बाद आप इस मॉडल को करीब 98,999 रुपये तक में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, सीरीज के साथ आने वाले टेलीफोटो एक्सटेंडर किट पर भी 4,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिससे किट की कीमत 18,999 रुपये से 14,999 रुपये हो गई है.

Vivo x300 pro ऑफर

Vivo X300 Series में क्या मिलेंगे फीचर्स?

डिस्प्ले: Vivo X300 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और Circular Polarisation 2.0 सपोर्ट के साथ 6.78-इंच का 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, बेस मॉडल Vivo X300 में 6.31-इंच का 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो इसे मार्केट में कुछ कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप में से एक बनाता है.

कैमरा: प्रो मॉडल में OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT-828 का प्राइमरी सेंसर, 50MP JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. वहीं, बेस मॉडल में 200MP Samsung HPB का प्राइमरी सेंसर, 50MP JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP LYT-602 का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है. प्रो और बेस मॉडल दोनों में ही 50MP JN1 का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: सीरीज के दोनों ही मॉडल्स में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है, जो Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर काम करेगा.

बैटरी: प्रो मॉडल में 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,510mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. वहीं, बेस मॉडल में 90W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,040mAh की बैटरी दी गई है.

यह भी पढ़ें:  X300 Pro आते ही धड़ाम हुई Vivo X200 Pro की कीमत, ₹16,000 सस्ता मिल रहा ZEISS वाला 200MP कैमरा फोन