Flipkart Diwali Sale में इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही छप्पर फाड़ डील, जल्दी करिए कहीं निकल न जाए मौका
Flipkart Diwali Sale Offer on Smartphones: अगर आपको भी बजट में बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना है, लेकिन आपने अब तक Flipkart Diwali Sale में मिल रही डील्स का फायदा नहीं उठाया तो फिर जल्दी करिए. क्योंकि, Flipkart Diwali Sale में Samsung Galaxy S24 से लेकर OnePlus 13S और भी कई सारे मॉडल्स पर अच्छी खासी डील्स मिल रही है. जिससे आप सस्ते में फ्लैगशिप मॉडल्स खरीद सकते हैं.
Flipkart Diwali Sale Offer on Smartphones: दिवाली 2025 लगभग आ चुकी है और हर कोई जमकर दिवाली शॉपिंग कर रहा है. ऐसे में अगर आप अब भी बजट में एक बढ़िया स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो फिर ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर चल रही Flipkart Diwali Sale आपके लिए वाकई अच्छा मौका है. क्योंकि, इस सेल में कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर अच्छी-खासी डील्स चल रही है. जिससे आप 50 हजार से कम में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इन डील्स के बारे में.
Samsung Galaxy S24 खरीदें 40 हजार से कम में
Galaxy S24 का बेस वेरिएंट 8GB+128GB अभी भी फ्लिपकार्ट पर 39,999 रुपये में लिस्टेड है. वहीं, अगर आप Flipkart SBI या Flipkart Axis बैंक कार्ड है तो आपको इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे आप 35,624 रुपये तक में इस मॉडल को खरीद सकते हैं. इस कीमत में आपको 50MP+12MP रियर कैमरा, 12MP का फ्रंट कैमरा, Snapdragon 8 Gen 3, 6.2-इंच डिस्प्ले और 4000mAh की बैटरी मिलेगी.
46 हजार रुपये तक में मिल रहा OnePlus 13S
Flipkart Diwali Sale में OnePlus 13S का 12GB+256GB वाला वेरिएंट 50,223 रुपये में लिस्टेड है. इसके अलावा अगर आपके पास SBI का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आपको इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा. जिससे आप इस फोन को 46 हजार रुपये तक में खरीद सकते हैं. यह OnePlus का कॉम्पैक्ट फोन है. जिसमें 50MP का रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा, 6.32 इंच डिस्प्ले और 5850mAh बैटरी दी गई है.
30 हजार रुपये से कम में मिल रहा Nothing Phone 3a Pro
Flipkart Diwali Sale में Nothing Phone 3a Pro की कीमत भी कम हो गई है. सेल में Nothing Phone 3a Pro का 12GB+256GB वाला वेरिएंट 31,999 रुपये में लिस्टेड है. इसके अलावा इस पर SBI, ICICI, AXIS और HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर आपको इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. जिससे आप इस मॉडल को 29,999 रुपये तक में खरीद सकते हैं. इस मॉडल में आपको 50MP+50MP+8MP का रियर कैमरा, 50MP का फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी और Snapdragon 7s Gen 3 का प्रोसेसर मिलेगा.
30 हजार के रेंज में आ जाएगा Poco F7 5G
Poco F7 5G का 12GB+256GB वाला वेरिएंट फ्लिपकार्ट सेल में 30,999 रुपये में लिस्टेड है. इसके अलावा SBI, ICICI और HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर आपको इंस्टेंट बैंक ऑफर का भी फायदा मिलेगा. जिससे आप इस मॉडल को 29,949 रुपये तक में खरीद सकते हैं. इस मॉडल में आपको 6.83 इंच डिस्प्ले, 7550mAh बैटरी, 50MP रियर कैमरा, 20MP फ्रंट कैमरा और Snapdragon 8s Gen 4 का प्रोसेसर मिलेगा.
हाथ में iPhone 17 है? तो इस दिवाली कैप्चर होगी एकदम परफेक्ट फोटो, बस फॉलो करें ये 5 आसान ट्रिक
iPhone खरीदने के लिए नहीं बेचनी पड़ेगी किडनी! पुराने फोन के बदले 50 हजार रुपये में बेच रहा Flipkart
