WhatsApp पर जरूरी मैसेज या चैट डिलीट हो गई? बस फॉलो करें ये प्रोसेस और मिनटों में करें रिकवर

WhatsApp Chat Recovery: करोड़ो लोग डेली WhatsApp का यूज अपने जरूरी मैसेज, फोटो और वीडियो भेजने के लिए भी करते हैं. ऐसे में अगर कोई चैट या मैसेज जाने-अनजाने में या किसी और वजह से डिलीट हो जाए, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आइए आपको रिकवर करने का पूरा प्रोसेस बताते हैं.

By Ankit Anand | October 13, 2025 4:03 PM

WhatsApp Chat Recovery: दुनिया का पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp को करोड़ो लोग यूज करते हैं. डेली इसपर लोग अपनी पर्सनल बातें, डॉक्यूमेंट्स, फोटो और वीडियो सब शेयर करते हैं. यानी व्हाट्सऐप चैट में हमारी जरूरी बातें और खास यादें दोनों ही सेफ रहती हैं. लेकिन कभी-कभी जाने-अनजाने में या किसी और कारण से कोई जरूरी मैसेज का चैट्स डिलीट हो जाए तो हम काफी टेंशन में आ जाते हैं. लेकिन घबराने की बात नहीं है, क्यूंकि आप आसानी से डिलीट हुए चैट्स को रिकवर यानी वापस पा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे… 

कैसे करें चैट्स रिकवर?  

WhatsApp की चैट को वापस पाने के लिए तरीका डिवाइस पर डिपेंड करता है. अगर आप एंड्रॉयड इस्तेमाल कर रहे हैं तो गूगल ड्राइव से बैकअप लेकर चैट रिकवर कर सकते हैं, और अगर एक आईफोन यूजर्स है तो iCloud का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एंड्रॉयड यूजर्स फॉलो करें ये प्रोसेस

  • सबसे पहले WhatsApp खोलें और सेटिंग्स में जाएं. 
  • वहां चैट ऑप्शन पर क्लिक करें और चैट बैकअप में गूगल ड्राइव चेक कर लें. 
  • उसके बाद अपने फोन से WhatsApp अनइंस्टॉल कर दें. और फिर से WhatsApp इंस्टॉल करें और नंबर वेरिफाई करें. 
  • अब आपको चैट रिस्टोर का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप कर दें. 
  • ध्यान रखें, WhatsApp अनइंस्टॉल करने से पहले अपनी सारी चैट का बैकअप जरूर लें, वरना चैट रिकवर नहीं होगी.

आईफोन यूजर्स फॉलो करें ये प्रोसेस

  • सबसे पहले WhatsApp की सेटिंग में जाकर चैट सेक्शन खोलें और iCloud बैकअप चेक कर लें. 
  • अगर बैकअप नहीं है तो पहले बैकअप बना लें. 
  • इसके बाद WhatsApp को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें. 
  • नंबर वेरिफाई करने के बाद आपको अपने चैट हिस्ट्री को रिस्टोर करने का ऑप्शन मिल जाएगा.

FAQs

क्या WhatsApp पर डिलीट हुई चैट वापस ला सकते हैं?

हां, अगर आपके पास उस चैट डिलीट होने से पहले का बैकअप है, तो आप उसे वापस पा सकते हैं.

WhatsApp पर डिलीट हुई चैट वापस लाने का तरीका क्या है?

सबसे आम तरीका है WhatsApp को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करना. ऐसा करने पर आपको Google Drive (Android) या iCloud (iOS) से अपनी चैट हिस्ट्री रिस्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा.

क्या बिना बैकअप के WhatsApp चैट्स वापस ला सकते हैं?

अगर आपके पास बैकअप नहीं है तो आप WhatsApp चैट्स को सीधे रिस्टोर नहीं कर सकते, क्योंकि WhatsApp अपने सर्वर्स पर आपकी चैट हिस्ट्री स्टोर नहीं करता. लेकिन अगर आपके एंड्रॉइड फोन की स्टोरेज में लोकल बैकअप फाइल मौजूद है (जो WhatsApp/Databases फोल्डर में मिल सकती है), तो आप कुछ मैसेजेस रिकवर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पर्सनल चैट्स लीक होने का अब नहीं होगा रिस्क, बस WhatsApp के इस फीचर को कर दें एक्टिव