Fn Key Uses: आधा भारत नहीं जानता लैपटॉप के इस बटन का काम, छिपे हुए फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे

Fn Key Uses: जानिए Fn Key के ऐसे उपयोग जो आपके लैपटॉप को बना सकते हैं सुपरफास्ट. ब्राइटनेस, वॉल्यूम, गेमिंग मोड से लेकर टचपैड कंट्रोल तक सबकुछ

By Rajeev Kumar | September 2, 2025 7:17 PM

Fn Key Uses: क्या आप जानते हैं कि आपके लैपटॉप का एक छोटा-सा बटन ढेर सारे बड़े काम करता है? जी हां, हम बात कर रहे हैं Fn Key की, जिसे Function Key कहा जाता है. यह बटन अकेले कुछ नहीं करता, लेकिन जैसे ही इसे अन्य Keys के साथ दबाया जाता है, यह आपके लैपटॉप को सुपरफास्ट मल्टीटास्किंग मशीन बना देता है. आश्चर्य की बात ये है कि 99% लोग इसके फायदों से अनजान हैं!

मल्टीमीडिया और डिस्प्ले कंट्रोल

Fn Key का सबसे आम उपयोग स्क्रीन ब्राइटनेस और वॉल्यूम कंट्रोल में होता है:

  • ब्राइटनेस कंट्रोल: Fn + F5/F6 से स्क्रीन की चमक घटाएं या बढ़ाएं
  • वॉल्यूम कंट्रोल: Fn + F1/F2/F3 से साउंड को कम, ज्यादा या म्यूट करें
  • डिस्प्ले स्विचिंग: Fn + F4 से प्रोजेक्टर या दूसरे मॉनिटर पर स्विच करें.

कीबोर्ड और टचपैड सेटिंग्स

Fn Key से आप अपने लैपटॉप के इनपुट डिवाइसेज को भी कंट्रोल कर सकते हैं:

  • कीबोर्ड बैकलाइट: Fn + Spacebar से बैकलाइट की ब्राइटनेस बदलें
  • टचपैड ऑन/ऑफ: Fn + Spacebar से टचपैड को एक्टिव या डिसेबल करें
  • पावर मोड्स: Fn Key से स्लीप, हाइबरनेशन या पावर सेविंग मोड एक्टिव करें
  • कनेक्टिविटी कंट्रोल: Fn + F9 से Wi-Fi या Bluetooth ऑन/ऑफ करें.

ब्रांड स्पेसिफिक फीचर्स

कुछ ब्रांड्स Fn Key को खास फीचर्स से जोड़ते हैं:

  • गेमिंग मोड: Fn Key से गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएं
  • फैन स्पीड कंट्रोल: लैपटॉप के फैन को तेज या धीमा करें
  • सॉफ्टवेयर लॉन्च: Fn Key से ब्रांडेड ऐप्स या टूल्स को खोलें.

Fn Key को अकेले दबाने से कुछ नहीं होगा

Fn Key को अकेले दबाने पर कोई फंक्शन एक्टिव नहीं होता है. यह हमेशा दूसरी Keys के साथ मिलकर काम करता है. आप Fn + ESC दबाकर इसे Enable या Disable भी कर सकते हैं.

आधा भारत नहीं जानता कीबोर्ड में ‘F’ और ‘J’ बटन पर लकीरें क्यों होती हैं? जानेगा तो कहलाएगा प्रो

आधा भारत नहीं जानता फैक्ट्री की छत पर गोल-गोल घूमती इस चीज का राज! जानिए क्यों जरूरी है इसका होना