Flipkart Black Friday Sale 2025: Smartphones, Laptops पर सबसे तगड़ी छूट! तारीख हुई फाइनल

Flipkart Black Friday Sale 2025 23 नवंबर से शुरू हो रहा है. स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टीवी, होम अप्लाएंसेज पर भारी छूट. पेमेंट ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट जल्द

By Rajeev Kumar | November 22, 2025 5:41 PM

Flipkart ने अपनी Black Friday Sale 2025 का काउंटडाउन शुरू कर दिया है. कंपनी का दावा है कि इस बार ग्राहकों को Biggest Deals मिलेंगी, चाहे बात Smartphones की हो, Smartwatches, Laptops या Home Appliances की. साथ ही Fashion, Home Decor और Daily Essentials पर भी दाम गिरेंगे.

Sale Date: Weekend से मचेगी धूम

Flipkart ने कन्फर्म किया है कि Black Friday Sale 23 नवंबर 2025 से शुरू होगी. इसे लेकर Official Microsite Live हो गई है और Best Deals की शुरुआती झलक सामने आ चुकी है. यह त्योहार के बाद कंपनी की पहली बड़ी सेल होगी, Diwali Sale के बाद की सबसे बड़ी खरीदारी का मौका!

Electronics पर भारी डिस्काउंट

Sale में इन Categories पर सबसे जोरदार ऑफर्स मिलेंगे:

  • Smartphones, Smartwatches,
  • SmartTV और Home Entertainment Systems,
  • Laptops, PC, Printers,
  • Washing Machine, Refrigerator, AC,
  • Room Heater, Geyser जैसे Winter Essentials.

Samsung, LG जैसे Top Brands के Products पर Aggressive Price Drops की झलक मिल चुकी है. Microsite में Asus Chromebook भी कम दाम में आने की उम्मीद दिखाई गई है.

Payment Options: EMI तक का पूरा इंतजाम

  • Flipkart में Customers UPI, Credit Card, Debit Card से Payment कर पाएंगे.
  • EMI Option भी उपलब्ध
  • Early Discount पाने के लिए Payment Details पहले से Add रखें
  • Partner Banks पर मिलने वाली Extra छूट का खुलासा जल्द किया जाएगा.

Amazon भी उतरेगी मैदान में!

Flipkart ने जैसे ही Date की घोषणा की है, Market में चर्चा है कि Amazon भी जल्द ही अपनी Black Friday Sale 2025 का ऐलान करेगी. यानी Online Shopping ग्राहकों के लिए जमकर Competition देखने को मिलेगा. कुल मिलाकर कहें, तो अगर आप नये Smartphone या Laptop पर Best Deal ढूंढ रहे हैं, तो 23 नवंबर का इंतजार कीजिए! Flipkart इस बार जमकर Offer लाने को तैयार बैठा है.

Ultra HD कैमरा वाला Nothing Phone 3a हुआ सस्ता, मिलेगी तगड़ी परफॉर्मेंस

Black Friday Sale 2025: Flipkart-Amazon जैसे प्लेटफॉर्म पर कब शुरू होगी सेल? जानें किन प्रोडक्ट्स पर मिलेंगे तगड़े डिस्काउंट